
टी20 विश्व कप में अहम भूमिका निभाएंगे हार्दिक : Yuvraj
नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने खराब फार्म के कारण आलोचनाएं झेल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का बचाव करते हुए कहा है कि वह आईसीसी टी20 विश्व कप में अहम भूमिका निभाएंगे। युवराज ने कहा कि टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए पांड्या की फिटनेस और गेंदबाजी अहम रहेगी। टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे जबकि पांड्या उपकप्तान रहेंगे। पांड्या का प्रदर्शन आईपीएल में अच्छा नहीं रहा था जिससे उन्हें उपकप्तानी दिये जाने पर भी सवाल उठे थे।
युवराज ने कहा, अच्छी बात यह है कि चयन हो गया है। इसमें खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन को महत्व दिया जाता है। इसके बाद ही आईपीएल फॉर्म को देखा जाता है। केवल आईपीएल फॉर्म से ही काम नहीं बनता है। भारत के लिए जिस प्रकार का प्रदर्शन हार्दिक ने अब तक किया है उससे उनकी टीम में जगह बनती है। मुझे लगता है कि उनकी गेंदबाजी और उनकी फिटनेस अहम रहेगी। इसी कारण वह बेहतर भूमिका निभाएंगे।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!