नवनिर्वाचित Gond सांसदों का गोंड आदिवासी संघ ने किया अभिनन्द
ग्वालियर/ अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के द्वारा दिल्ली में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय मंत्रियों के साथ गोंड समाज के नवनिर्वाचित सांसदों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम अशोक कुमार शाह गोंड, राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ व महानिरीक्षक भा.ति.सी.पु. की अगुवाई में सम्पन्न हुआ जबकि समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा किया गया। केन्द्रीय मंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय तथा नविन अव नवीनीकरण उर्जा मंत्रालय प्रहलाद जोशी ने आदिवासी समुदाय के कल्याण के लिए भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी । गोंड आदिवासी समाज को कर्णाटक सहित देश के अलग अलग राज्यों में आने वाली समस्याओं पर चर्चा हुई। श्री जोशी ने गोंड आदिवासी समाज को हर संभव मदद का भरोसा दिया ।
समारोह में पहुँचे रेल व जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने कहा कि भारत सरकार आदिवासी समाज के कल्याण कार्यों को प्राथमिता दे रही है। राष्ट्रिय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य ने बताया कि दूर दराज गाँव में रहने वाले आदिवासी लोग किस प्रकार से आयोग की मदद प्राप्त कर सकतें हैं । उन्होंने बताया कि भारत सरकार आदिवासीयों के कल्याण कार्यों के प्रति दृढ संकल्पित है और राष्ट्रिय अनुसूचित जनजाति आयोग हर संभव मदद के लिए तत्पर है। जनजाति कल्याण राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने जनजाति कल्याण मंत्रालय के जरिये आदिवासी कल्याण की योजनाओ के प्रति भारत सरकार के समर्पण के बारे में बताया । अभिनन्दन समारोह में गोंड आदिवासी समाज के मुख्य रूप से कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम एवं दिल्ली में निवास करने वाले सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में सांसद अनंत नायक , भल्भद्र मांझी , नागेश गोडम , राजा देवेन्द्र प्रताप सिंह, श्रीमती फूलो देवी नेताम, भोजराज नाग , डॉ. क्रिशन नामदेव , डॉ आनंद कुमार गोंड, सीद्दरामानंद स्वामी जी, रघुनाथराव मलकापुर,पूर्व सभापति कर्नाटक विधान परिषद बंडेप्पा काशेमपुर तमगोंड, पूर्व कैबिनेट मंत्री कर्णाटक सरकार को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों में गोंड आदिवासी की स्थिति पर चर्चा हुई और आदिवासियों के कल्याण के लिए भारत सरकार के प्रयासों और योजनाओं की सराहना हुई। बिभिन क्षेत्रों में गोंड आदिवासियों की जो समस्यायें हैं उनकी तरफ भी माननीय मंत्री गण व संसद सदस्यों का ध्यान आकर्षित किया गया ।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!