
Punjab के प्लेऑफ में पहुंचते ही गावस्कर ने गंभीर पर निशाना साधा
पिछली बार श्रेयस को मिलने वाला श्रेय ले उड़े थे
मुम्बई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचते ही कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा है। गावस्कर ने कहा है कि पिछले आईपीएल में केकेआर की कप्तानी करते हुए श्रेयस अय्यर ने टीम को खिताबी जीत दिलायी थी पर गंभीर पूरा श्रेय ले गये। गावस्कर ने कहा कि टीम को श्रेयस ने चैंपियन बनाया था पर गंभीर ने उन्हें किनारे कर दिया। उन्होंने कहाकि सत्र की शुरुआत में गौतम ने केकेआर के मेन्टॉर के रूप में ज्वॉइन किया था पर आईपीएल का खिताब तक पहुंचते-पहुंचते सब बदल गया। सभी श्रेय गंभीर के पास चला गया जबकि इसके वास्तविक अधिकारी श्रेयस थे। इसके बाद श्रेयस को टीम ने रिटेन नहीं किया और मेगा नीलामी में पंजाब ने उन्हें मोटी रकम लेकर खरीद लिया। गावस्कर ने कहाकि यह कप्तान ही होता है जो मैच में अहम भूमिका निभाता है।
डगआउट में बैठकर कोई कोच जीत नहीं दिला सकता। गावस्कर ने कहाकि इस साल देखिए पूरा श्रेय श्रेयस को मिला रहा है। कोई भी यह नहीं कह रहा है कि कोच रिकी पॉन्टिंग ने पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचाया है अय्यर की कप्तानी में पंजाब की टीम 11 साल में पहली बार आईपीएल प्लेऑफ में पहुंची है। इसके साथ ही वह टूर्नामेंट के इतिहास में अकेले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिसने तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी को आईपीएल प्लेऑफ तक पहुंचाया है। साल आईपीएल 2023 में अय्यर पीठ की चोट के चलते बाहर हो गए थे। इसके बाद 2024 में उन्होंने केकेआर की कप्तानी करते हुए उसे खिताब जिताया। इससे पहले के दो सीजन में यह टीम सातवें नंबर पर रही थी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!