जेपी ग्रुप को खरीदकर रियल एस्टेट मार्केट में आने को तैयार Gautam Adani
मुंबई। उद्योगपति गौतम अडानी की अगुवाई वाला अडानी ग्रुप दिल्ली-एनसीआर के रियल एस्टेट मार्केट में आने को तैयार है। अडानी समूह की नजर दिवालिया हो चुके जेपी ग्रुप की संपत्तियों पर है। अडानी जेपी ग्रुप के रियल एस्टेट और सीमेंट कारोबार को खरीद सकता है। इन संपत्तियों के लिए अडानी ग्रुप करीब 1 अरब डॉलर (करीब 8,300 करोड़ रुपये) तक की बोली लगा सकता है। गौरतलब है कि जेपी ग्रुप पर देश के कई बैंकों का 50 हजार करोड़ रुपये बकाया है। जेपी ग्रुप के रियल्टी एसेट्स, जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के तहत आते हैं, जो ग्रुप की सबसे मुख्य कंपनी है। जेपी समूह की रियल एस्टेट होल्डिंग्स में ग्रेटर नोएडा में 452 एकड़ की जेपी ग्रीन्स टाउनशिप जैसी हाई-प्रोफाइल परियोजनाएं शामिल हैं, जिसमें लग्जरी विला, अपार्टमेंट और एक गोल्फकोर्स शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी के पास जेपी ग्रीन्स विश टाउन नाम से नोएडा में 1,063 एकड़ में फैली एक टाउनशिप परियोजना और जेपी ग्रीन्स स्पोर्ट्स सिटी भी शामिल है जिसमें यमुना एक्सप्रेसवे के साथ बना मोटर रेसिंग ट्रैक भी आता है।
अडानी ग्रुप का रियल एस्टेट कारोबार अभी मुंबई के आसपास ही फैला हुआ है। इसकी वैल्यू करीब 6,000 करोड़ रुपये है। कंपनी के पास धारावी स्लम के रिडेवलपमेंट का मेगा प्रोजेक्ट है। इसके अलावा बांद्रा में भी समूह के पास जमीन का एक बड़ा टुकड़ा है। अडानी ग्रुप यदि जेपी समूह के रियल एस्टेट कारोबार को खरीदता है, तब अडानी समूह का प्रवेश देश के सबसे बड़े प्रॉपर्टी बाजार में होगा। जेपी ग्रुप के रियल्टी एसेट्स दिल्ली-एनसीआर में फैले हुए हैं, इसमें कई प्रीमियम अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स, विला और गोल्फकोर्स आदि शामिल हैं। जेपी की रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज के अलावा अडानी ग्रुप इसकी सीमेंट यूनिट के लिए भी बोली लगाने की तैयारी में है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!