Dark Mode
  • Thursday, 21 November 2024
पश्चिम Asia से पूर्वी Asia तक युद्ध ही युद्ध दे रहा है दिखाई

पश्चिम Asia से पूर्वी Asia तक युद्ध ही युद्ध दे रहा है दिखाई

बीजिंग। पश्चिम एशिया में जारी युद्ध के साथ-साथ अब पूर्वी एशियाई क्षेत्र में भी व्‍यापक टकराव की आशंका बढ़ रही है। कुल मिलाकर युद्ध ही युद्ध दिखाई दे रहा है। इससे पहले दुनिया दो विश्व युद्धों का सामना कर चुकी है, जिसमें जानमाल का भारी नुकसान हुआ था। अब, कई दशकों बाद, एक बार फिर से दुनिया युद्ध के मुहाने पर खड़ी है। खासकर, चीन के आक्रामक रवैये ने क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा दिया है। चीन और ताइवान के बीच तनाव अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। चीन कई बार कह चुका है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह ताइवान के खिलाफ बल का प्रयोग करने से नहीं हिचकेगा। ताइवान के एयरस्पेस में 25 घंटों में 153 चीनी एयरक्राफ्ट की घुसपैठ ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। ताइवान ने अपनी आर्म्‍ड फोर्सेज को अलर्ट कर दिया है। चीन ने साउथ चाइन सी के बड़े हिस्से पर अपना दावा जताया है, और यहां आर्टिफिशियल एयरपोर्ट भी बना चुका है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसे फ्री नेविगेशन के खिलाफ मानता है। चीन का ताइवान के प्रति भी आक्रामक रवैया बदलता नहीं दिख रहा। वह ताइवान को अपना हिस्सा मानता है और कई बार बल प्रयोग की धमकी दे चुका है। फिलीपींस से लेकर जापान तक, चीन के रिश्ते तनावपूर्ण हो चुके हैं।

अब इस पूरे क्षेत्र में अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्‍ट्रेलिया की सेनाओं का भी दबदबा बढ़ गया है। हाल ही में चीन ने ताइवान के पास स्थित इलाकों में सैन्‍य अभ्‍यास किया था, जिसमें फाइटर जेट, ड्रोन और वॉरशिप्स शामिल थे। इससे ना सिर्फ ताइवान, बल्कि पूरी दुनिया में चिंता का माहौल बन गया। अब अमेरिका और फिलीपींस ने भी संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास वेनम शुरू कर दिया है। यह अभ्‍यास फिलीपींस के उत्तरी तट की रक्षा करने के लिए किया जा रहा है, जो ताइवान से केवल 800 किलोमीटर दूर है। इसमें 1000-1000 सैनिक अमेरिका और फिलीपींस के हैं, और इसके साथ ही ऑस्‍ट्रेलिया, ब्रिटेन, जापान और दक्षिण कोरिया के सैनिक भी इसमें शामिल हैं। इस तनाव के बीच, हाल ही में साउथ चाइना सी में चीन और फिलीपींस के समुद्री जहाज आपस में टकरा गए थे, जिससे सैन्‍य टकराव की आशंका और बढ़ गई है। फिलीपींस और अमेरिका की यह ड्रिल महत्वपूर्ण हो गई है, क्योंकि पलावन द्वीप का तट दक्षिण चीन सागर से जुड़ा हुआ है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!