भारत के पूर्व कप्तान और महान स्पिनर भारत के पूर्व कप्तान और महान स्पिनर Bishan Singh Bedi का निधन का निधन
नई दिल्ली । महान स्पिनर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है। बेदी 77 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थ। इस स्पिनर ने साल 1966 और 1979 के बीच भारत की ओर से 67 टेस्ट खेले थे। जिसमें उन्होंने 266 विकेट लिए। इसके अलावा उनके नाम उन्होंने 10 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सात विकेट भी हैं। वह भारत की प्रसिद्ध स्पिनर चौकड़ी जिसमें इरापल्ली प्रसन्ना, बीएस चंद्रशेखर और एस वेंकटराघवन का भी हिस्सा थे। भारतीय टीम को एकदिवसीय क्रिकेट में मिली पहली जीत में भी उनकी महत्वपूर्व भूमिका रही थी। घरेलू क्रिकेट में बेदी ने 15 साल की उम्र में उत्तरी पंजाब की ओर से खेला था। साल 1974–75 के रणजी सत्र में उन्होनें 64 विकेट लेकर एक रिकार्ड बनाया। उनकी गेंदबाजी बेहद कलात्मक थी। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 98 रन देकर सात विकेट लिए थे। ये मुकाबला कलकत्ता में 1969–70 में हुआ था। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1978-79 के पर्थ टेस्ट में 194 रन देकर दस विकेट रहा। बेदी के निधन पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी शोक जताया है। खेलमंत्री ने कहा, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी जी हम सबके बीच में नहीं रहे। ये बहुत ही दु:खद समाचार है यह क्रिकेट जगत के लिए भी बहुत बड़ी क्षति है। वहीं क्रिकेट जगत ने भी उनके निधन पर दुख जताया है। इस खबर के आने से खेल प्रशंसक भी शोक में डूब गये।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!