Dark Mode
पांच दिवसीय मधुमेह camp सम्पन्न

पांच दिवसीय मधुमेह camp सम्पन्न

भारतीय योग संस्थान के मीडिया प्रभारी गिरीश अग्रवाल ने जानकारी दी कि, वैष्णवी नगर क्षेत्र के ग्वालियर जिला दक्षिण मध्यप्रदेश प्रान्त द्वारा ,गुलमोहर सिटी केंद्र पर पांच दिवसीय मधुमेह रोग निवारण के समापन दिवस पर आज प्रान्तीय मंत्री बालकिशन का आगमन हुआ। उन्होंने आज साधकों को सहज ध्यान का अभ्यास कराते हुए ध्यान की मधुमेह में उपयोगिता को समझाया।साथ ही आज संस्थान एवं सेवा पर चर्चा करते हुए बताया कि जब हम प्रातः जल्दी उठना प्रारंभ करते हैं तो मन पूरे दिन प्रसन्नचित्त रहता है साधना करते करते हमारे भीतर निष्काम सेवा का भाव हमारा स्वभाव बन जाता है और हमें संस्थान एक परिवार की भांति लगने लगता।

आज आसनों का अभ्यास ममता दुबे जी केंद्र प्रमुख , क्षेत्रीय प्रधान प्रतिभाजी चौहान, ,मोनिकाजी,अशोक कपूर जी, रमाजी शारदा नगर प्रधान, बालभवन केन्द्रप्रमुख मीना शर्मा जी व जिला प्रधान पवनजी ने कराया एवं प्राणायाम का अभ्यास जिला संगठन मंत्री रेखा गुप्ता ने कराया , आज मेडिकल कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ श्रीमती टोनपे जी ने मधुमेह एवं योग के वैज्ञानिक पहलुओं पर चर्चा की व अपने अनुभव साझा किए आज दो नए साधकों ने अपने अनुभव साझा किए। जिला प्रधान जी ने बहुत ही प्रभावशाली रोचक व हृदयस्पर्शी बातें बताकर प्रेरित किया।साधना में गुलमोहर, ग्रीन पार्क सनवेली से कुल 50 साधक सम्मिलित हुए , जिसमें 20 पंजीकृत नए साधक भी सम्मिलित हुए ।कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री राजेश वर्माजी ने किया ,शांति पाठ के पश्चात, आज स्वादिष्ट स्वल्पाहार की व्यवस्था गुलमोहर की कोर टीम द्वारा की गई, आज की साधना में मीडिया प्रभारी गिरीश अग्रवाल जी, अम्बिकानगर की क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती स्वाति थंबट, सनवैली केंद्र प्रमुख संदीप नागर जी उपस्थित रहे। आज जिला कोषाध्यक्ष एच एम सिकरवार जी द्वारा संस्थान साहित्य व सामग्री का स्टाल लगाया जिसमें साधकों ने खूब खरीददारी की। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी गिरीश अग्रवाल ने दी ।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!