Dark Mode
  • Sunday, 22 December 2024
फिल्म यारियां 2 अगले माह रिलीज होगी

फिल्म यारियां 2 अगले माह रिलीज होगी

बालीवुड फिल्म यारियां 2 के निर्माताओं ने अब सिमरूं तेरा नाम की रिलीज के साथ हमें भावनाओं की दुनिया की झलक दिखाई है। एक गाना जो आपके दिल को छू जायेगा और आपको भावुक कर देगा। सचेत टंडन द्वारा खूबसूरती से गाया गया यह गाना मनन भारद्वाज द्वारा लिखा और कंपोज किया गया हैं। प्यार में वल्नरबिलिटी और ऑकवर्डनेस को हाइलाइट करता है। सिमरूं तेरा नाम आपकी लव प्लेलिस्ट के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। जबकि गाने में दिव्या और यश के बीच की केमिस्ट्री कमाल की है, यह गाना निश्चितरूप से आपको भावुक कर देगा। यारियां 2 में दिव्या खोसला कुमार, यश दासगुप्ता, मिजान जाफरी, अनस्वर राजन, वरीना हुसैन, प्रिया वारिर और पर्ल वी पुरी हैं। यारियां 2 टी-सीरीज़ फिल्म्स और राव और सप्रू फिल्म्स प्रोडक्शन की फिल्म है।


यह फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, दिव्या खोसला कुमार और आयुष माहेश्वरी द्वारा निर्मित इस फिल्म को राधिका राव और विनय सप्रू ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित यारियां 2 में दिव्या खोसला कुमार, मिज़ान जाफरी और पर्ल वी पुरी मुख्य भूमिका में हैं, जो एक खूबसूरत चचेरे भाई के रिश्ते को सेलिब्रेट करता है। फिल्म यारियां 2 दिव्या खोसला कुमार उर्फ लाडली की लव लाइफ कहानी का केंद्र बिंदु है।

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!