Dark Mode
  • Sunday, 16 November 2025
विवादों में फंसी ‎फिल्म Fighter, एयर फोर्स विंग कमांडर ने भेजा नोटिस

विवादों में फंसी ‎फिल्म Fighter, एयर फोर्स विंग कमांडर ने भेजा नोटिस

मुंबई। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर एक बड़े विवाद में फंस गई है। इस फिल्म में एयर फोर्स के फाइटर पायलट्स की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म के एक सीन में ऋतिक और दीपिका एयर फोर्स की यूनिफॉर्म पहने एक दूसरे को ‎किस करते ‎दिखाया गया था। अब इंडियन एयर फोर्स के असम में पोस्टेड विंग कमांडर सौम्यदीप दास ने इस सीन पर आपत्ति जताते हुए स्टार कास्ट और डायरेक्टर को नोटिस भेजा है। विंग कमांडर दास का कहना है कि किसिंग सीन में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण का एयर फोर्स की यूनिफॉर्म का अपमान है। उनका कहना है कि एयर फोर्स की यूनिफॉर्म सिर्फ कपड़े का टुकड़ा नहीं है, बल्कि ये हमारे देश की रक्षा के लिए त्याग, अनुशासन और अटूट समर्पण की निशानी है। सीन में एक्टर्स को इंडियन एयर फोर्स के सदस्य के रूप में देखा जा सकता है। उनका यूनिफॉर्म में ये हरकत करना सरासर गलत है।

फोर्स के लीगल नोटिस में कहा गया है कि इस पवित्र प्रतीक का इस्तेमाल फिल्म में रोमांटिक एंगल दिखाने के लिए करना गलत है। ये हमारे देश की सेवा में अनगिनत जवानों द्वारा किए गए बलिदान की गरिमा का अवमूल्यन करता है। साथ ही ये यूनिफॉर्म में खराब व्यवहार को सामान्य बनाता है, जो हमारी सीमाओं की सुरक्षा करने वालों को सौंपी गई जिम्मेदारी के खिलाफ खतरनाक मिसाल कायम करता है। नोटिस में आगे कहा गया है कि एयर फोर्स की यूनिफॉर्म पहने अफसरों का यूं पब्लिक में रोमांटिक होना सिर्फ नियमों का उल्लंघन ही नहीं है, बल्कि उनके किरदारों और प्रोफेशनल व्यवहार को भी गलत तरीके से दिखाता है। विंग कमांडर सौम्यदीप दास ने फाइटर के मेकर्स से इस सीन को हटाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने जवानों से दुनिया के सामने माफी मांगने की बात भी कही।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!