'Fighter' तीन सप्ताह से डटी है सिनेमाघरों में
-प्रदर्शन के 4 दिनों में 100 करोड़ का किया था कारोबार
मुंबई। बालीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ पिछले तीन सप्ताह से सिनेमाघरों में डटी हुई है। इस शुक्रवार से यह सिनेमाघरों में 4थे सप्ताह में प्रवेश करने जा रही है। प्रदर्शन के 4 दिनों में 100 करोड़ का कारोबार करने वाली इस फिल्म को पांचवें दिन से बॉक्स ऑफिस पर गिरावट का सामना करना पड़ा जो लगातार जारी है। हालांकि इसने प्रदर्शन के अपने 3रे बुधवार को अच्छी कमाई की है। ‘फाइटर’ जबरदस्त एरियल एक्शन और देशभक्ति की शानदार कहानी के साथ ऋतिक-दीपिका की शानदार केमिस्ट्री वाली इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रिलीज के बाद फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिल रिव्यू मिला लेकिन कमाई के मामले में ‘फाइटर’ फिसड्डी साबित हुई है। 250 करोड़ के बड़े बजट में बनी फिल्म को रिलीज हुए 21 दिन यानी तीन हफ्ते हो चुके हैं और ये अपनी लागत भी नहीं वसूल पाई है। ‘फाइटर’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 22.5 करोड़ से ओपनिंग की थी। इसके बाद ‘फाइटर’ का पहले हफ्ते का कारोबार 146.5 करोड़ रुपये रहा था और दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई 41 करोड़ रुपये रही। वहीं रिलीज के तीसरे मंडे फिल्म ने 1.15 करोड़ कमाए और तीसरे मंगलवार यानी 20वें दिन फिल्म ने 1.1 करोड़ की कमाई की।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फाइटर’ ने रिलीज के 21वें दिन यानी तीसरे बुधवार को 1.74 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘फाइटर’ का 21 दिनों का कुल कलेक्शन अब 200.89 करोड़ रुपये हो गया है। ‘फाइटर’ दुनियाभर में अच्छा परफॉर्म कर रही है। ‘फाइटर’ की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के 20 दिनों में दुनियाभर में 334.00 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं 21वें दिन फिल्म 335 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। ‘फाइटर’ का निर्देशन साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने लीड रोल निभाया है। वहीं फिल्म में अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर और संजीदा शेख ने भी अहम किरदार प्ले किया है। ‘फाइटर’ में ऋषभ साहनी ने विलेन की दमदार भूमिका निभाई है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!