Dark Mode
  • Monday, 23 December 2024
Farah जल्द ही एक बड़े रियलिटी शो में आ सकती है नजर

Farah जल्द ही एक बड़े रियलिटी शो में आ सकती है नजर

मुंबई। ‘बिग बॉस 18’ शो में अभिनेता सलमान खान की गैर-मौजूदगी के बावजूद कोरियोग्राफर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फराह खान की होस्टिंग को जबरदस्त सराहना मिली, और उनके अंदाज और ऊर्जा ने दर्शकों का दिल जीत लिया। अब फराह खान का नाम एक और बड़े रियलिटी शो से जुड़ने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, फराह को ‘मास्टरशेफ इंडिया’ के आगामी सीजन के लिए जज बनने का ऑफर मिला है। ‘मास्टरशेफ इंडिया’ का नया सीजन टीवी पर जल्द ही वापसी करेगा और इसके निर्माताओं को इस बार शो के लिए कुछ खास जज की तलाश थी। फराह की एंट्री से शो में और भी ज्यादा मसाला जुड़ सकता है, क्योंकि वह न सिर्फ अपनी मस्ती और एंटरटेनिंग पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनकी बेबाक राय और दिलचस्प अंदाज भी दर्शकों को आकर्षित करता है। फराह खान के बारे में सबसे दिलचस्प बात यह है कि वह हमेशा अपनी राय बड़े ही बेबाकी से रखती हैं, चाहे वह ‘बिग बॉस’ के कंटेस्टेंट्स की क्लास लेने की बात हो या फिर किसी की तारीफ करने की। उनका यह कड़क और ईमानदार अंदाज उन्हें और भी खास बनाता है।

यही कारण है कि मेकर्स ने उन्हें ‘मास्टरशेफ इंडिया’ के लिए अप्रोच किया है। हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि फराह ने जज बनने के लिए हां कहा है या नहीं। लेकिन यदि वह इस शो का हिस्सा बनती हैं, तो उनके दिलचस्प अंदाज और फैंस के साथ कनेक्शन के कारण यह सीजन और भी मनोरंजक हो सकता है। इस शो के साथ फराह को एक नया मंच मिलेगा, जहां वह अपनी जजमेंट और मस्ती से दर्शकों का मनोरंजन कर सकती हैं। उनकी फैंस को भी यह एक नया और शानदार एंटरटेनमेंट का मौका मिल सकता है। बता दें कि ‘बिग बॉस 18’ शो में सलमान की जगह फराह का एंटरटेनिंग अंदाज शानदार था और अब दर्शक उन्हें फिर से शो में देखने के लिए बेताब हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि फराह फिर से ‘बिग बॉस’ में आएंगी या नहीं, लेकिन एक नई खबर आ रही है कि फराह जल्द ही एक और बड़े रियलिटी शो में नजर आ सकती हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!