Dark Mode
  • Monday, 01 September 2025
Amitabh को फैंस ने दी वर्ल्ड कप फाइनल नहीं देखने की सलाह

Amitabh को फैंस ने दी वर्ल्ड कप फाइनल नहीं देखने की सलाह

मुंबई। ‎बिग बी को ‎क्रिकेट के फैंस ने वर्ल्ड कप मैच नहीं देखने की सलाह दी है। इसका खुलासा खुद अ‎मिताभ बच्चन ने अपने सोशल मी‎डिया पोस्ट में ‎किया है। गौरतलब है ‎कि विश्ववकप सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी है। भारत की इस जीत से देशभर में खुशियों का माहौल है। विश्वकप के इस सेमीफाइनल मुकाबले को अमिताभ बच्चन ने नहीं देखा था। अब सोशल मीडिया पर उनके एक फैन ने उन्हें फाइनल ना देखने की सलाह दी है। इस बात का खुलासा खुद अमिताभ बच्चन ने किया है। अमिताभ खुद भी फैन की यह बात सुनकर हैरान हैं। बीते बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में विश्वकप का पहला सेमीफाइन मैच हुआ। मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 398 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में कीवी टीम 48.5 ओवर में 327 रनों पर सिमट गई। 12 साल बाद टीम इंडिया फाइनल में पहुंची है। इससे पहले इंडिया 2011 के विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। अब फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के जरिए सभी के बीच लोकप्रिय हैं।

इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही उन्होंने सेमीफानल के बाद एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, जब वह मैच नहीं देखते हैं तो हम जीत जाते हैं। बस, अमिताभ के इस ट्वीट पर फैंस ने बिग बी को सलाह देना शुरू कर दिया। एक फैन ने एक ब्लाइंड फोल्ड शख्स की फोटो शेयर कर कहा, प्लीज अमिताभ सर संडे को आप ऐसे रहिएगा।’ वहीं, एक का कहना था, ‘थैंक यू सर आपने यह मैच नहीं देखा’। एक यूजर ने लिखा, ‘प्लीज फाइनल भी मत देखिएगा।’ अगर अमिताभ बच्चन के मैच नहीं देखने से टीम जीत जाती है तो उन्हें अपने फैंस की सलाह जरूर माननी पड़ेगी। गौरतलब है ‎कि फाइनल मैच रविवार, 19 नवम्बर को होगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!