Dark Mode
  • Tuesday, 15 October 2024
FMCG कंपनियों को बिक्री बढ़ने की उम्मीद

FMCG कंपनियों को बिक्री बढ़ने की उम्मीद

नई दिल्ली। दैनं‎दिन की जरूरत का सामान बनाने वाली एफएमसीजी कंपनियों को वित्त वर्ष 2024-25 में आय में सुधार के साथ बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। इन कंपनियों को कम मुद्रास्फीति के माहौल, सामान्य मानसून के अनुमान और अच्छी रबी की फसल के साथ खपत में सुधार की उम्मीद है। ब्रिटानिया, मैरिको, डाबर, जीसीपीएल और एचयूएल जैसी कंपनियों ने मार्च तिमाही के लिए अपने ताजा अनुमान में चालू वित्त वर्ष में आय बढ़ने की उम्मीद जताई है, क्योंकि अपस्फीति का चक्र खत्म हो गया है।प्रमुख जिंस कीमतों में गिरावट के चलते कंपनियों को कीमतें कम करना पड़ा। इसके चलते 2023-24 की आखिरी दो तिमाहियों में इन कंपनियों की बिक्री और मुनाफे पर असर पड़ा। एफएमसीजी कंपनियों को ग्रामीण बाजार में धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद है।

इनकी कुल बाजार में एक तिहाई से अधिक हिस्सेदारी है। डाबर के एक व‎रिष्ठ अ‎धिकारी ने एक निवेशक वार्ता में कहा कि चालू वित्त वर्ष में बिक्री वृद्धि महत्वपूर्ण होगी। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के अ‎धिकारी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 आय वृद्धि का वर्ष है। चुनाव और मानसून के बाद दोहरे अंक में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!