Dark Mode
  • Wednesday, 12 March 2025
बुमराह की कमी खेलेगी, हर्षित और अर्शदीप से उम्मीदें : Gambhir

बुमराह की कमी खेलेगी, हर्षित और अर्शदीप से उम्मीदें : Gambhir

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम को मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खेलेगी। बुमराह को पूरी तक से फिट नहीं होने के कारण आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में उनकी जगह टीम में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को जगह मिली है। गंभीर ने कहा कि उनकी टीम को बुमराह की कमी हमेशा ही खलेगी। साथ ही कहा कि बुमराह की अनुपस्थिति में हर्षित के अलावा बांए हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें रहेंगी। गंभीर ने कहा, जाहिर है कि वह बाहर हो गए हैं। उनकी वापसी कब होगी ये फैसला मेडिकल टीम करेगी।। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फैसले मेडिकल टीम करेगी। कोच ने कहा, हम बुमराह को टीम में चाहते थे। हम जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं। वह एक विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं पर कुछ बातें आपके हाथ में नहीं होतीं। ऐसे में इस टूर्नामेंट से युवा खिलाड़ियों हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को अपनी क्षमता दिनाने का मौका मिलेगा। कभी-कभी ये ऐसे अवसर होते हैं, जिनकी आपको तलाश होती है।

उन्होंने कहा कहा, हर्षित ने इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कुछ अहम विकेट लिए हैं। हम सभी जानते हैं कि अर्शदीप क्या कर सकते हैं हालांकि हमें इसके बाद भी बुमराह की कमी हमेशा खलेगी परन्तु मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ी की वापसी से टीम को कुद हद तक राहत मिल सकती है। हर्षित ने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के तीन मैचों में कुल 6 विकेट लिए थे। वहीं अर्शदीप ने एक मैच में दो विकेट लिए जबकि शमी को दो मुकाबलों में दो विकेट मिले।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!