Dark Mode
  • Wednesday, 11 September 2024
आज भी प्रोड्यूसर्स को नहीं है मुझ पर भरोसा: John Abraham

आज भी प्रोड्यूसर्स को नहीं है मुझ पर भरोसा: John Abraham

फिल्मों के सपोर्ट के लिए करना पड़ता है स्ट्रगल

मुंबई। हाल ही में बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम ने बताया कि आज भी मेकर्स उन पर और उनकी फिल्ममेकिंग पर भरोसा नहीं करते हैं। उनका कहना है कि उन्हें आज भी अपनी फिल्मों के सपोर्ट के लिए स्ट्रगल करना पड़ता है, क्योंकि प्रोडक्शन हाउस के लोग उनके मैसेजेस को इग्नोर कर देते हैं। रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्टर पर जॉन अब्राहम ने कहा, ‘मैंने विक्की डोनर को प्रोड्यूस किया। मद्रास कैफे, बाटला हाउस जैसी फिल्में बनाई, लेकिन आज भी मुझे स्टूडियो के चीफ को यह विश्वास दिलाना पड़ा कि यह एक अलग फिल्म है और प्लीज मेरी फिल्म में इनवेस्ट करिए। आज भी वे मुझ पर 100 फीसदी भरोसा नहीं करते हैं और वे मुझसे कहते हैं कि बजट बहुत ज्यादा है।’ जॉन अब्राहम ने अपनी फीस को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया, ‘एक एक्टर के तौर पर मेरी फीस फिल्म पर बोझ नहीं डालती। मुझे लगता है कि अगर फिल्म पैसा कमाती है, तो मैं भी कमाऊंगा। मैं फिल्म पर किसी तरह का भार नहीं डालना चाहता। तो मेरी जो औकात है, जो मेरा स्टैंडर्ड है, मैं उसी के हिसाब से फिल्में बनाता हूं। मुझे अपने कॉन्टेंट पर गर्व है।’

जॉन अब्राहम ने खुलासा किया कि स्टूडियो वाले अक्सर उन्हें जवाब नहीं देते हैं। उन्होंने बताया, ‘मैं व्हाट्सएप यूज नहीं करता हूं। अगर मैं एसएमएस भेजता हूं, तो वे मुझे जवाब नहीं देते हैं। मैंने एक स्टूडियो चीफ को मैसेज किया था और उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे बताएंगे। 4-5 महीने बीत गए, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। मुझे बुरा नहीं लगता है, लेकिन मुझे कम से एक रिप्लाई तो मिलना चाहिए। मेरा मानना है कि अगर लोग मुझ पर थोड़ा भरोस करें, तो मैं कोशिश करूंगा और मैं इंडियन सिनेमा को थोड़ा बदलना चाहूंगा। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं गेम चेंजर हूं, लेकिन मैं कोशिश करना चाहता हूं।’ वर्क फ्रंट की बात करें जॉन अब्राहम बहुत जल्द फिल्म ‘वेदा’ में नजर आएंगे, जिसमें उन्होंने शरवरी वाघ और अभिषेक बैनर्जी के साथ काम किया है। ये मूवी 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें कि बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम पिछले दो दशक से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। वह सिर्फ शानदार एक्टर ही नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर भी हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!