Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
शिक्षा के उन्नयन, सम्मान समारोह और शैक्षिक विषयों पर गहन चिंतन के साथ संपन्न हुआ एडिटर एसोसिएशन का Education Conclave

शिक्षा के उन्नयन, सम्मान समारोह और शैक्षिक विषयों पर गहन चिंतन के साथ संपन्न हुआ एडिटर एसोसिएशन का Education Conclave

बीकानेर। एडिटर एसोसिएशन आफ न्यूज़ पोर्टलस बीकानेर के अध्यक्ष श्री आनन्द आचार्य के नेतृत्व में व पूरी टीम के सहयोग से जिला उद्योग संघ के सभागार मे एजुकेशन कॉन्क्लेव का सफल आयोजन हुआ।कार्यक्रम में सर्वप्रथम किशोर सिंह राजपुरोहित (किशोर सर) ने अपने प्रबुद्ध शब्दों से समा बांधा और उसके बाद राजकीय व निजी शैक्षणिक संस्थाओ से पधारे गणमान्य शिक्षकों ने अपना परिचय दिया और अपने विचार व अनुभव साझा किए । कार्यक्रम के दौरान गणमान्य अतिथि भी पधारे ।जिनमें महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, लघु उद्योग भारती के सुभाष मित्तल, राजेश गोयल और कॉन्सेप्ट इंस्टिट्यूट के भूपेंद्र मिडढा, व्यापार जगत से द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, एलिक्सर इंटरनेशनल स्कूल के बिस्सा जी , जूही फ्लावर्स के रोशन अली, रोटरी क्लब ऑफ़ बीकानेर रॉयल्स के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, राजेश बवेजा, एनग्रामर इंस्टिट्यूट के हिमांशु व्यास , नीट तैयारी के लिए प्रसिद्ध जॉनी सर, शांतनु सर, जगदीश सर ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखने वाले होनहार बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । और उसी के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में क्या नए बदलाव किए जा सकते हैं और किस तरह से विद्यार्थियों को एक नई दिशा दी जा सकती है उस पर अपने विचार रखे। प्रोग्राम के दौरान एडिटर संगठन से जुड़े लगभग 40 अलग-अलग पोर्टल्स, ई पेपर, व न्यूज़ चैनल इस संगोष्ठी की महाकवरेज की।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!