Dark Mode
हीथर नाइट का विकल्प तलाश रही ECB

हीथर नाइट का विकल्प तलाश रही ECB

लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) महिला क्रिकेट टीम के लिए नये कप्तान की तलाश कर रहा है। वहीं पिछले नौ साल से कप्तान रही हीथर नाइट ने हाल ही में कप्तानी छोड़ दी थी। वह अब एक खिलाड़ी के तौर पर ही टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगी। 2016 में कप्तानी की भूमिका संभालने के बाद से नाइट ने 199 मैचों में इंग्लैंड टीम का कप्तानी करते हुए टीम को कई सफलताएं दिलायी हैं। नाइट की कप्तानी में इंग्लैंड ने घरेलू धरत पर 2017 में भारत को हराकर विश्व कप जीता था। इसके अलावा उनके नेतृत्व में दो अन्य आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में टीम खेली। नाइट की कप्तानी में ही इंग्लैंड ने 134 मैच जीते और वह इंग्लैंड की दूसरी सबसे सफल कप्तान हैं। नाइट की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने लगातार आठ एकदिवसीय सीरीज जीती।

इसमें 2023 में घरेलू धरती पर एशेज के दौरान ऑस्ट्रेलिया को हराना भी शामिल है। हालांकि, पिछले साल यूएई में हुए टी20 विश्व कप और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुए एशेज में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ईसीबी ने नए कप्तान की नियुक्त करने का फैसला किया है। नाइट के उत्तराधिकारी की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी। वहीं इस पर नाइट ने कहा कि, पिछले 9 सालों से अपने देश की कप्तानी करना मेरे जीवन का सबसे बड़ी सम्मान रहा है और मैं अपने कार्यकाल को बहुत गर्व के साथ याद करूंगी। मुझे टीम का नेतृत्व करने की चुनौती पसंद है, लेकिन सभी अच्छी चीजें समाप्तहोती हैं और अब मेरा ध्यान खेल पर रहेगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!