Big B ने शंकर महादेवन को दी थी करियर बिगाड़ने की धमकी ?
मुंबई। 83 साल की उम्र में भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन उतने ही ऊर्जावान हैं जितने अपने करियर की शुरुआत में थे। अपने लंबे फिल्मी सफर में उन्होंने जितनी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, उतनी ही फ्लॉप फिल्मों का भी हिस्सा रहे, लेकिन उनका समर्पण हमेशा बरकरार रहा। हाल ही में मशहूर संगीतकार और गायक शंकर महादेवन ने उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया। यह वाकया फिल्म ‘बंटी और बबली’ के सुपरहिट गाने ‘कजरा रे’ से जुड़ा है। शंकर महादेवन ने एक कार्यक्रम में खुलासा किया कि अमिताभ बच्चन ने उन्हें मजाक में धमकी दी थी। उन्होंने बताया, “मैंने अमिताभ सर से कहा कि आप आकर ‘कजरा रे’ का हिस्सा डब कर दीजिए। उन्होंने पूछा ‘कौन सा गाना?’ जब मैंने बताया तो वे बोले ‘मैंने तो शूट कर लिया है, अगर तूने उसमें हाथ लगाया तो देखना, मैं तेरा करियर बिगाड़ दूंगा।’ ये सुनकर सब हंसने लगे और फिर बिग बी खुद भी ठहाके लगाने लगे।” शंकर महादेवन ने बताया कि अमिताभ बच्चन को उनका रफ वर्जन इतना पसंद आया था कि वे उसमें कोई बदलाव नहीं चाहते थे। आखिरकार वही गाना फाइनल कर दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि “अमिताभ सर इतने सहज और सकारात्मक इंसान हैं कि वे हमेशा कलाकारों को प्रोत्साहित करते हैं।” शंकर ने एक और मजेदार किस्सा साझा किया। उन्होंने कहा कि जब वह ‘कभी अलविदा ना कहना’ के गाने ‘रॉक एन रोल सोनिये’ के सेट पर पहुंचे तो अमिताभ बच्चन ने उन्हें गोद में उठा लिया और कहा, “क्या गाना बनाया है!” शंकर बोले, “सर इतने स्वीट हैं, हमेशा मोटिवेट करते हैं।” ‘कजरा रे’ आज भी बॉलीवुड पार्टियों और फंक्शन्स में गूंजता है। इस गाने के बोल गुलजार ने लिखे थे और संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया था। इसे वैभवी मर्चेंट ने कोरियोग्राफ किया था, जबकि इसमें अमिताभ, अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन की शानदार जोड़ी नजर आई थी। यह गीत कव्वाली और कजरी शैली का अनोखा मेल था, जिसने संगीत प्रेमियों के दिल में खास जगह बनाई। शंकर-एहसान-लॉय की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दिए हैं और संगीत की दुनिया में एक ऊंचा मुकाम हासिल किया है। 2023 में बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी ने शंकर महादेवन को मानद डॉक्टरेट की उपाधि देकर सम्मानित भी किया था। मालूम हो कि अमिताभ बच्चन न केवल अपनी अदाकारी के लिए जाने जाते हैं, बल्कि संगीत और गानों के प्रति उनके जुनून की भी मिसाल दी जाती है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!