Dark Mode
  • Thursday, 21 November 2024
Dhoni ने दिये आईपीएल 2025 सत्र में खेलने के संकेत

Dhoni ने दिये आईपीएल 2025 सत्र में खेलने के संकेत

मुम्बई। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने को लेकर जारी संशय समाप्त हो गया है। धोनी ने एक कार्यक्रम में संकेत दिये हैं कि वह अभी खेलते रहेंगे। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच बार खिताब जीता था हालांकि पिछले बार उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी और रुतुराज गायकवाड़ को नया कप्तान बनाया गया था। ऐसे में माना जा रहा था कि वह इस साल आईपीएल से भी संन्यास ले सकते हैं। वहीं अब धोनी ने आईपीएल 2025 में खेल जारी रखने का संकेत देते हुए कहा कि वह खिलाड़ी के तौर पर अपने करियर के अंत में कुछ वर्षों में जो भी क्रिकेट खेल रहे हैं उसका आनंद उठाना चाहते हैं। धोनी ने पिछले सत्र में निचले क्रम में बल्लेबाजी की थी और वही वह इस साल भी जारी रख सकते हैं। बीसीसीआई के नये नियम के बाद आईपीएल में सभी फ्रेंचाइजी को मेगा नीलामी से पहले 31 अक्टूबर तक अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जमा करनी होगी। इस साल सीएसके धोनी को एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में टीम में बनाये रखा सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार धोनी ने हाल में एक प्रचार कार्यक्रम में कहा, ‘मैं अपने आखिरी कुछ वर्षों में जो भी क्रिकेट खेल सका हूं उसका आनंद लेना चाहता हूं।

उन्होंने कहा, ‘मैं खेल का वैसे ही आनंद लेना चाहता हूं जैसे कि बचपन में हम शाम चार बजे बाहर जाते थे और खेलते थे, बस खेल का आनंद लेते थे। जब आप खेल को पेशेवर तौर पर खेलते हैं तो कई बार उसका आनंद उठाना मुश्किल हो जाता है। मैं जो भी करता हूं उसमें भावनाएं और प्रतिबद्धताएं जुड़ी होती हैं, लेकिन मैं अगले कुछ वर्षों तक खेल का आनंद लेना चाहता हूं। वहीं पिछले सप्ताह चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कासी विश्वनाथन ने भी कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि धोनी आगामी सत्र में खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे। धोनी ने साल 2023 में बाएं घुटने की सर्जरी कराने के बाद 2024 के आईपीएल सत्र के दौरान निचले क्रम में बल्लेबाजी की थी। इससे युवाओं को खेलने का अवसर मिला था और धोनी पर भी ज्यादा दवाब नहीं पड़ा था। धोनी ने कहा, ‘मेरी सोच सरल थी, अगर अन्य लोग अपना काम अच्छा कर रहे हैं तो मुझे ऊपरी क्रम में आने की जरूरत क्यों है।

अगर आप विशेष रूप से पिछले साल सत्र के बारे में बात कर रहे हैं, तो टी20 विश्व कप टीम की घोषणा जल्द ही होने वाली थी। इसलिए हमें उन लोगों को मौका देना था जो राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल थे। इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘हमारी टीम सीएसके में रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी थे जिन्हें भारतीय टीम में आने के लिए अपने को साबित करने का अवसर चाहिये था। मेरे लिए इसमें कुछ भी नहीं था, कोई चयन नहीं और अन्य चीजें। इसलिए मैं निचले क्रम में खेलते हुए खुश था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!