फिटनेस, स्टारडम के मामले में मिसाल हैं धरम जी: Salman Khan
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपने आइकन और प्रेरणा स्रोत अभिनेता धर्मेंद्र के प्रति खास लगाव जताया। कार्यक्रम के दौरान जब सलमान से पूछा गया कि 90 के दशक में युवा जिम जाने वाले उनकी तस्वीरों से प्रेरणा लेते थे, लेकिन उनकी खुद की इंस्पिरेशन कौन है, तो उन्होंने बिना देर किए 89 वर्षीय धर्मेंद्र का नाम लिया और भावुक हो उठे। कतर में चल रहे ‘दबंग टूर’ के दौरान सलमान ने कहा कि उनके आने से पहले एक ही शख्स थे जो फिटनेस, स्टारडम और पर्सनैलिटी के मामले में मिसाल थे धरम जी। उन्होंने आगे कहा, “वो मेरे पिता हैं… बस यही बात है। मैं उस इंसान से बहुत प्यार करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वो जल्द ठीक हो जाएं।” यह कहते हुए सलमान की आवाज भर आई और दर्शकों ने तालियों से उनका साथ दिया। सलमान का यह बयान इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि कुछ समय पहले ही धर्मेंद्र ने भी सलमान के लिए अपने दिल की बात कही थी।
एक वायरल क्लिप में ‘बिग बॉस’ के मंच पर धर्मेंद्र सलमान के बगल में बैठे नजर आए थे। वहां उन्होंने हंसते हुए कहा था कि वो सलमान को अपना “तीसरा बेटा” मानते हैं। उन्होंने कहा, “मेरे तीन बेटे हैं तीनों जज्बाती हैं, खुद्दार हैं और ट्रांसपेरेंट हैं। लेकिन ये मुझ पर थोड़ा ज्यादा गया है, क्योंकि ये रंगीन मिजाज है और मेरी तरह ठुमका भी लगाता है।” धर्मेंद्र की बात सुनकर वहां मौजूद सलमान और बॉबी देओल ठहाकों के साथ हंस पड़े थे। दोनों सितारों के बीच यह गहरा रिश्ता 90 के दशक से बना हुआ है, जब सलमान एक उभरते युवा स्टार थे और धर्मेंद्र इंडस्ट्री के ही-मैन के तौर पर जाने जाते थे। हाल ही में जब धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ गई थी, तब सलमान खान मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनसे मिलने पहुंचे थे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!