Dark Mode
  • Tuesday, 22 October 2024
दलितों और वंचितों का विकास मप्र सरकार की प्राथमिकता: Pradyuman Singh Tomar

दलितों और वंचितों का विकास मप्र सरकार की प्राथमिकता: Pradyuman Singh Tomar

संत रविदास जयंती समारोह में बोले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि भारत का इतिहास रहा है, जब भी देश को जरूरत हुई है, कोई न कोई संत, ऋषि, महान विभूति भारत में जन्म लेते हैं। संत रविदास जी उस भक्ति आंदोलन के महान संत थे, जिन्होंने कमजोर और विभाजित हो चुके भारत को नई ऊर्जा दी। संत रविदास जी ने समाज को आजादी का महत्व भी बताया और सामाजिक विभाजन को पाटने का काम किया साथ ही ऊंच नीच, छुआछूत, भेदभाव इस सबके खिलाफ आवाज उठाई। ऊर्जा मंत्रीने शनिवार को ग्वालियर में संत शिरोमणि रविदास जयंती पर के अवसर पर संत रविदास नगर लक्ष्मण तलैया पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, मंडल अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव सहित अन्य नेताओं ने भी संत रविदास के जीवन चरित्र पर अपने विचार व्यक्त किए।


ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ने संत रविदास जी को मत, मजहब, पंथ, विचारधारा की सीमा में नहीं बांधा जा सकता। संत रविदास जी सबके हैं। उन्होंने कहा कि समानता वंचित समाज को प्राथमिकता देने से आती है। इसलिए जो लोग, वर्ग विकास की मुख्यधारा से जितना ज्यादा दूर रह गए, हमारी सरकार में उन्हें ही केन्द्र में रखकर काम हुआ है। पहले जिस गरीब को सबसे आखिरी समझा जाता था, सबसे छोटा कहा जाता था, आज सबसे बड़ी योजनाएं उसी के लिए बनी हैं। इससे पहले ऊर्जा मंत्री ने संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कार्यक्रम में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, जिला अध्यक्ष भाजपा अभय चौधरी, मंडल अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव, कमल माखीजानी,महामंत्री सतीश खटीक, मनोज शुक्ला, राहुल खन्ना, पवन चौहान, पीतांबर सिंह तोमर, संतोष गोडियाले, शैलेंद्र बडोरी, संजय महुने, जितेन लोहिया, संजय भीलवार, वीर सिंह राजपूत, माता प्रसाद गुलरिया, सनी संधू, बृजेश शर्मा, चंदू सेन सुरेंद्र चौहान, पप्पै परिहार, लाल सिंह, पाल सिंह सागर, कैलाश परमार, राजू यादव, रोहित चावड़िया राकेश सेन राकेश सेन, को धर्मेंद्र चौहान, दीपक चौहान, जितेन तोमर, लक्ष्मण लोहिया, भगवती जाटव, सुरेंद्र कौर,अंजू दीक्षित सहित गणमान्य लोगों उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!