IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद भी T20 World Cup के लिए इन गेंदबाजों को नहीं मिली भारतीय टीम में जगह
नई दिल्ली। आईपीएल में इस बार पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन के बाद भी तीन भारतीय गेंदबाजों इशांत शर्मा, संदीप वारियर और तुषार देशपांडे को अगले माह होने वाले टी20 विश्वकप के लिए अवसर नहीं मिला है। दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मैच में शानदार गेंदबाजी कर तीन विकेट लेने वाले अनुभवी इशांत शर्मा ने दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई पर वह विश्वकप के लिए शामिल नहीं हैं। इशांत ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पहले ही ओवर में केएल राहुल को आउट किया। इसके बाद अपने दूसरे ओवर में क्विंटन डिकॉक और अपने तीसरे ओवर में दीपक हुड्डा को आउट किया।
इसके साथ ही ईशान आईपीएल पावरप्ले में 3 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए। इशांत से पहले संदीप वारियर और तुषार देशपांडे ने भी इस सत्र में पावरप्ले में 3 विकेट लिए थे ये ये दोनो भी विश्वकप के लिए शामिल नहीं हैं। वहीं गुजरात टाइटंस के संदीप वारियर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ही पावरप्ले में 3 विकेट लिए थे जबकि तुषार देशपांडे ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट लिए थे। इसके अलावा न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और श्रीलंका के नुवान तुषारा ने भी इस आईपीएल सत्र में पावरप्ले में 3 विकेट लिए हैं। बोल्ट ने मुंबई इंडियंस जबकि नुवान ने केकेआर के खिलाफ ये कारनामा किया था।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!