Dark Mode
  • Monday, 01 September 2025
अपकमिंग फिल्म 'Odela 2' को लेकर चर्चा में तमन्ना

अपकमिंग फिल्म 'Odela 2' को लेकर चर्चा में तमन्ना

मुंबई। अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ओडेला 2’ को लेकर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया चर्चा में हैं। तमन्ना ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, यह एक फैंटेसी मूवी है और इसे थिएटर में देखना एक शानदार अनुभव होगा। यह फिल्म सुपरनेचुरल बैकड्रॉप और आध्यात्मिक पहलू के साथ बनाई जा रही है, जो समाज में मौजूद ज्वलंत मुद्दों को उठाएगी। इसमें सुपरनेचुरल एलिमेंट्स के साथ-साथ आध्यात्मिक पक्ष भी है, जिसने मुझे बहुत आकर्षित किया। तमन्ना ने बताया कि उन्हें हमेशा से ऐसी फिल्में पसंद रही हैं, जो लार्जर दैन लाइफ होती हैं और दर्शकों को एक अलग दुनिया में ले जाती हैं। उन्होंने कहा, बचपन में मुझे ऐसी फिल्में देखना बहुत पसंद था, जो काल्पनिक दुनिया में ले जाती थीं। जब मुझे पता चला कि इस फिल्म का टीजर काशी में लॉन्च किया गया, तो यह मेरे लिए और भी खास बन गया। तमन्ना भाटिया ने यह भी खुलासा किया कि ‘ओडेला 2’ सिर्फ एक फैंटेसी फिल्म नहीं है, बल्कि इसमें समाज से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा, यह फिल्म उन समस्याओं और मुद्दों पर केंद्रित है, जिनका सामना हम आज कर रहे हैं। यह अंत में एक बहुत बड़ा और सशक्त संदेश देती है। अभिनेत्री ने बताया कि वह ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं, जो लोगों को आशा और प्रेरणा दें। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि फिल्मों को ऐसा ही होना चाहिए। उन्हें दर्शकों को उम्मीद देनी चाहिए, क्योंकि यही कारण था कि मैंने एक्ट्रेस बनने का फैसला किया। यह फिल्म भी दर्शकों को आशावादी महसूस कराएगी। ‘ओडेला 2’ को अशोक तेजा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में तमन्ना के अलावा हेबाह पटेल, वशिष्ठ एन. सिम्हा, नागा महेश, वामसी, गगन विहारी, सुरेंदर रेड्डी, भूपाल और पूजा रेड्डी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!