Dark Mode
  • Tuesday, 02 September 2025
हार से मानसिक स्वास्थ्य भी होता है प्रभावित : Sania

हार से मानसिक स्वास्थ्य भी होता है प्रभावित : Sania

मुश्किल समय में मुझे अपने परिवार और टीम का साथ मिला

नई दिल्ली। महिला टेनिस टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा कि किसी भी टूर्नामेंट में हार और जीत का प्रभाव जीवन पर पड़ता है। सानिया के अनुसार टूर्नामेंट में हार से खिलाड़ियों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है। साथ ही कहा कि जब वह खेलती थीं तब खिलाड़ियों के कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य पर कोई बात नहीं होती थी जबकि आज ऐसा हो रहा है जो एक अच्छी बात है। सानिया ने कहा कि उस समय जब भी उन्हें किसी टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा तो उन्हें अपने परिवार और टीम से समर्थन मिला। उन्होंने अपने खेल के दिनों को याद करते हुए कहा कि यह मेरे लिए बहुत कठिन था क्योंकि उस दौर में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में ज्यादा बातें नहीं होती थीं। हाल ही में इस पर बातें शुरु हुई हैं।

प्रतिदिन के हिसाब से देखा जाये तो टूर्नामेंट में हार का सामना काफी मुश्किल होता था। सानिया ने पिछले साल फरवरी में ही खेल से संन्यास ले लिया था। सानिया से जब पूछा गया कि तब वह हार का सामना कैसे करती थीं तो उन्होंने कहा कि उस दौरान, मैं काफी भाग्यशाली रही थी क्योंकि मुझे अपने परिवार और टीम से पूरा समर्थन मिला था। ऐसे में मेरा प्रयास दिमाग को स्थिर बनाये रखने पर लगा था। उन्होंने ये भी कहा कि कठिन समय में मानसिक स्वास्थ्य से निपटना और भी चुनौती पूर्ण हो जाता है। ऐसे में कभी-कभी इससे खिलाड़ी उबर नहीं पाते हैं। इसलिए ऐसे समय में संभलना आसान नहीं होता।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!