David Warner ने अगले वर्ल्ड कप के लिए मो. कैफ को दी खुली चुनौती
नई दिल्ली। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की हार के बाद जब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ टीम इंडिया की तारीफों के कसीदे गढ़े तो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड वॉर्नर ने अगले वर्ल्ड कप के लिए भी चुनौती दे डाली। डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप के बाद इन दिनों सोशल मीडिया पर पूरी तरह एक्टिव दिख रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वॉर्नर अगले वर्ल्ड कप के लिए लिए फिर चेतावनी दे रहे हैं। उनके कुछ पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे थे। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के पुष्पा ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर को करारा जवाब दे दिया है। जब मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया की हार के बाद बयान दिया था, ‘मैं ये स्वीकार नहीं करता कि बेस्ट टीम वर्ल्ड कप विनर होती है, टीम इंडिया पेपर्स में बेस्ट टीम है।’ एक फैन द्वारा कैफ के इस बयान को पोस्ट किया गया, जिसपर डेविड वॉर्नर ने खरा रिप्लाई किया है। उन्होंने सीधे 2027 वर्ल्ड कप की चेतावनी दे डाली है।
मोहम्मद कैफ के बयान पर डेविड वॉर्नर ने लिखा, ‘मुझे पसंद है एमके (मोहम्मद कैफ), मुद्दा यह है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कागज पर क्या है? अंत में आपको तब प्रदर्शन करना होगा जब इसकी जरूरत हो, इसलिए इसे फाइनल कहते हैं। यही वह दिन है जो मायने रखता है और यह किसी भी दिशा में जा सकता है, यह खेल है। 2027 फिर आते हैं।’ बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि डेविड वॉर्नर का यह आखिरी वर्ल्ड कप होगा। वे 37 साल के हो चुके हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने खेल वेबसाइट पर जो रिप्लाई किया, उससे कहा जा सकता है कि वे अगले वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा होंगे। वॉर्नर ने उसपर लिखा, ‘किसने कहा मेरा काम खत्म हो गया है।’
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!