Dark Mode
  • Tuesday, 02 September 2025
Border-Gavaskar Trophy जीतना है कमिंस का लक्ष्य

Border-Gavaskar Trophy जीतना है कमिंस का लक्ष्य

एडिलेड। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस का लक्ष्य भारत से जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतना है। कमिंस का कहना है कि उन्होंने अब तकअपने करियर में अन्य सब खिताब जीते हैं पर उन्हें ये ट्रॉफी नहीं मिल पायी है। कमिंस ने अपनी कप्तानी में एकदिवसीय विश्वकप के साथ ही एशेज और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीती है पर वह एक बार भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत पाए है। इसलिए इस बार उनका लक्ष्य इस कमी को पूरी करना है। कमिंस ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था लेकिन उन्होंने भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच 2017 में खेला था। ऑस्ट्रेलिया 2014-15 के बाद भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। पर्थ में पहले टेस्ट मैच में 295 रन की करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया पांच मैच की सीरीज में 0–1 से पीछे है पर कमिंस को पूरा भरोसा है कि उनकी टीम वापसी में सफल रहेगी। कमिंस के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम में मौजूद कई खिलाड़ियों ने अभी तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है। इसलिए ये सीरीज हमारे लिए अहम है। साथ ही कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हमने चुनौतियों का डटकर सामना करके अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें इस सीरीज में भी ऐसा करने की जरूरत है।

कमिंस से पूछा गया कि क्या उन पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने का दबाव है, उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम पर किसी तरह का दबाव है। साथ ही कहा कि आप अपने घरेलू मैदान पर सीरीज खेल रहे हैं और आप अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। हम जानते हैं कि भारतीय टीम बेहद मजबूत है और हमें उसके खिलाफ पिछली तीन सीरीज में हार का सामना करना पड़ा हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह बेहद महत्वपूर्ण सीरीज है पर हम पूर्व के परिणामों पर अधिक ध्यान नहीं करना चाहते हैं। गर्मियों के सत्र में जब भी हमने भारत का सामना किया हमने हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की। कमिंस एशेज की तुलना बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से नहीं करना चाहते हालांकि उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ मुकाबले को पिछले कुछ वर्षों में काफी रोमांचक रहे हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!