Dark Mode
भारतीय टीम के साथ सीरीज में क्रॉली और ओली की परीक्षा होगी : Boycott

भारतीय टीम के साथ सीरीज में क्रॉली और ओली की परीक्षा होगी : Boycott

लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट ने कहा है कि युवा बल्लेबाजों जैक क्रॉली और ओली पोप के लिए भारत के खिलाफ सीरीज में खेलना आसान नहीं होगा। बॉयकॉट के अनुसार क्रॉली के लिए पिछले कुछ महीने काफी मुश्किल रहे हैं। न्यूजीलैंड में वे रनों के लिए तरसते दिखे। उनका औसत 9 से कम रहा और वह सभी छह पारियों में मैट हेनरी का शिकार बने। वहीं ओली के साथ भी ऐसा ही हुआ। हैदराबाद में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में 196 रन की पारी खेलने के बाद भी आगे के मैचों में उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही। बॉयकॉट ने कहा, ‘हम अभी कह नहीं सकते कि ये दोनो ही अपनी तकनीकी और मानसिक समस्याओं से उबर गये हैं।

जिम्बाब्वे में दोनो ने शतक जरुर लगाये पर तब गेंदबाजी बेहद औसत दर्जे की रही थी। बॉयकॉट ने कहा, ‘ जिम्बाब्वे के पास मध्यम गति के गेंदबाज थे, इसी कारण वे क्रॉली और पोप की बल्लेबाजी में किसी भी तरह की कमी को सामने नहीं ला पाये। वहीं अब भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज से ही इनकी बल्लेबाजी का स्तर पता चलेगा। तभी ये देखा जा सकेगा कि बेहतर गेंदबाजों के खिलाफ वह वास्तव में खेल पाते हैं या नहीं। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!