Dark Mode
  • Saturday, 15 March 2025
क्रिकेटर Shikhar Dhawan ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आएंगे

क्रिकेटर Shikhar Dhawan ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आएंगे

पहला प्रोमो रिलीज, अक्षय, तापसी, भुवन के साथ की चैट

मुंबई। भारतीय क्रिकेटर एक बल्लेबाज शिखर धवन जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आएंगे। वह ‘धवन करेंगे’ नाम से एक नया चैट शो चालू करने जा रहे हैं। मेकर्स ने पिछले दिनों इसका पहला प्रोमो रिलीज किया। इसमें शिखर धवन बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अभिनेत्री तापसी पन्नू, यूट्यूबर भुवन बाम, क्रिकेटर ऋषभ पंत और हरभजन सिंह के साथ चैट करते नजर आ रहे हैं। 50 सैकंड के इस प्रोमो में धवन, अक्षय के पॉपुलर डायलॉग ‘डोंट एंग्री मी’ बोलने की कोशिश करते नजर आए। तापसी पन्नू के साथ ढोल की बीट्स पर शिखर धवन ने डांस भी किया। यह शो 20 मई से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा।

मेकर्स ने इसे अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा-आपका फेवरेट गब्बर आ रहा है नए अंदाज में गपशप, कहानियों और मस्ती से भरे इस शो के लिए तैयार रहिए। धवन ने कहा कि धवन करेंगे मूवीज, स्पोर्ट्स, स्पिरिचुअलिटी और बिजनेस वर्ल्ड जैसी इंडस्ट्री को बारीकी से जानेगा, जिससे एक वास्तविक अनुभव मिलेगा। धवन ने कहा कि इस उद्यम में अपने ए-गेम को सामने लाने के लिए तैयार हूं, टॉक शो को अपने व्यक्तित्व और ऊर्जा से भर दूंगा। यह सिर्फ एंटरटेनमेंट के बारे में नहीं है, यह मेरे फैंस के साथ एक पर्सनल कनेक्शन है, जो अनदेखे पहलुओं को उजागर करने और वास्तविक संबंधों को बढ़ावा देने का मौका है। हर एपिसोड अपनी कहानी और माहौल के साथ नई पारी की तरह सामने आएगा, जो हमारे दर्शकों के साथ साझा किए जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!