Dark Mode
Congress की चुनाव समिति की बैठक खत्म, फिलहाल कोई सूची नहीं आयी

Congress की चुनाव समिति की बैठक खत्म, फिलहाल कोई सूची नहीं आयी

राहुल की वायनाड से चुनाव लडने की अटकलें
नई दिल्ली। लोक सभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक गुरुवार रात 10 बजे तक चली। इसमें लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। हालांकि कोई सूची फिलहाल जारी नहीं की गई है। बैठक से जो खबरें निकलकर आई हैं, उनमें राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने की संभावना है। प्रियंका वाड्रा के चुनाव लडने के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई नेता मौजूद रहे।राजस्थान, छत्तीसगढ़ और कुछ अन्य राज्यों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो चुकी है। कांग्रेस ने अभी तक आम चुनाव के लिए किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है।


इससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 5 मार्च को कहा था कि कांग्रेस ने इंडिया ब्लॉक के अन्य सभी दलों के साथ अपने सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। हालांकि, पश्चिम बंगाल को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया। ममता बनर्जी ने यहां गठबंधन से अलग चुनाव लड़ने की घोषणा की है।वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता नसीर आलम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में इंडिया ब्लॉक के बीच सीट शेयरिंग पर मुहर लग गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर की 3 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी, जबकि कांग्रेस जम्मू, उधमपुर और लद्दाख सीट से अपने कैंडिडेट उतारेगी। महबूबा मुफ्ती की पार्टी राज्य में अकेले चुनाव लड़ेगी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!