Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
छिंदवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी Shilendra Singh द्वारा भाजपा के पक्ष में कार्य करने की कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

छिंदवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी Shilendra Singh द्वारा भाजपा के पक्ष में कार्य करने की कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं छिंदवाड़ा भाजपा लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के विरूद्व आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की मांग

भोपाल/एमपी - लोकसभा चुनाव 2024 के आम चुनाव के अंतर्गत पूरे देश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। सभी पार्टियों का चुनाव प्रचार चरम पर है। किंतु संवेधानिक पद पर बैठे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रत्याशियों द्वारा लगातार आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर मतदाताओं को प्रभावित करने का कृत्य किया जा रहा है, जो सरासर आचार संहिता का उल्लंघन है। प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने चुनाव आयोग को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार लोकसभा क्षेत्र में अनियमितताएं की जा रही है जिसकी शिकायत कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार की जा रही है लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी/कलेक्टर छिंदवाड़ा शीलेन्द्र सिंह द्वारा भारतीय जनता पार्टी के एजेंट के रूप में खुलकर भाजपा के पक्ष में कार्य किया जा रहा है तथा निर्वाचन आयोग उन पर किसी भी तरह की कार्यवाही करने में असहाय साबित हो रहा है।

शनिवार 6 अप्रेल, 2024 को एसडीलॉन नागपूर रोड़ छि’न्दवाडा मध्यप्रदेश में राष्ट्र स्तरीय सामूहिक विवाह मुख्य अतिथि डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश एवं लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न होने जा रहा है, जिसमें आमंत्रण पत्र में स्पष्ट प्रकाशित है कि प्रत्येक जोड़े को एक-एक मोटर साईकल जो कि करीब बाजार मेें कीमत 1.50 लाख की है तथा सम्मेलन में सभी जोड़ों एक-एक लाख का ग्रहस्थी का सामान व जेवर दिया जा रहा है जिसमें लगभग 1 लाख मतदाता उपस्थित रहेंगे, जिसमें भोजन इत्यादी की व्यवस्था भी की गई है, विवाह कार्यक्रम टीवी एवं पेपर में विज्ञापन में लकी ड्रा के माध्यम से चुने हुए जोड़ों को कार देने का भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उक्त सम्पूर्ण कार्यक्रम के अध्यक्ष भाजपा प्रत्याशी होने से स्पष्ट है कि कार्यक्रम भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जो कि सीधे सीेधे आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।


धनोपिया ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि दिनांक 6 अप्रेल, 2024 को एसडीलॉन नागपूर रोड छिन्दवाडा मध्यप्रदेश में राष्ट्र स्तरीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यक्रम को तत्काल निरस्त करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह को तत्काल हटाने के साथ ही लोकसभा प्रत्याशी विवेक साहू बंटी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विरूद्ध आमजनता को प्रलोभन देकर चुनाव को प्रभावित करने का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जावे तथा विवाह के आयोजन के समस्त खर्चों की राशि लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहु के चुनावी खर्चे में जोड़ी जावे जिससे कि लोकसभा चुनाव का मतदान निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न हो सके जो कि न्यायोचित होगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!