"Youth Day" पर शाउमावि शिक्षानगर में हुआ जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार व प्राणायाम कार्यक्रम
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने बच्चों के साथ किया सामूहिक सूर्य नमस्कार
देश की युवा शक्ति विकसित भारत का निर्माण करेगी – प्रभारी मंत्री श्री सिलावट
जिले में कुल मिलाकर लगभग 2.34 लाख विद्यार्थियों व नागरिकों ने किया सामूहिक सूर्य नमस्कार
ग्वालियर/ स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी हर साल की तरह इस साल भी “युवा दिवस” के रूप में मनाई गई। युवा दिवस पर जिले की शैक्षणिक संस्थाओं, पंचायतों तथा आश्रम शालाओं आदि में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षानगर में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने विद्यार्थियों व नागरिकों के साथ सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया। जिले के सभी विकासखंडों व नगरीय निकायों की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं अन्य संस्थाओं में हुए सामूहिक सूर्य नमस्कार व प्राणायाम कार्यक्रमों में कुल मिलाकर लगभग 2 लाख 34 हजार विद्यार्थियों एवं नागरिकों ने भाग लिया।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में कहा कि युवा शक्ति भारत की शक्ति है। विश्व में सबसे अधिक युवा शक्ति भारत में ही रहती है। यह भी सत्य है कि युवा शक्ति जब प्रयास करती है तो निश्चित ही सुखद बदलाव आता है। इसी भाव के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। युवा शक्ति के सहयोग से ही विकसित भारत का निर्माण होगा। जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश जाटव व उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सिंह घुरैया, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर जयप्रकाश राजौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण संभाग आयुक्त मनोज खत्री, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हरिओम चतुर्वेदी, डीपीसी रविन्द्र तोमर व जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं विनोद शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने विद्यार्थियों के साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया। इस आयोजन में प्रजापति ब्रम्हकुमारी, पतंजलि योग समिति सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। आरंभ में प्रभारी मंत्री श्री सिलावट सहित अन्य अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पाहार अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी तरह जिले के अन्य स्कूलों व संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार व प्राणायाम का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यार्थियों, युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों ने नई उर्जा और उत्साह के साथ भाग लिया।
आकाशवाणी के जरिए सुना स्वामी विवेकानंद का संदेश एवं मुख्यमंत्री डॉ. यादव का उदबोधन
युवा दिवस पर आकाशवाणी से प्रसारित हो रहे संदेश पर शाउमावि शिक्षानगर में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार व प्राणयाम का आयोजन हुआ। समारोह का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम व उसके बाद स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो में दिए गए ऐतिहासिक उदबोधन का प्रसारण हुआ। साथ ही आकाशवाणी के जरिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का प्रसारण भी हुआ। इसके बाद आकाशवाणी से प्रसारित हो रहे संकेतों पर सूर्य नमस्कार के तीन चक्र हुए। सूर्य नमस्कार के पश्चात सामूहिक रूप से प्राणायाम भी कराये गए।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!