Dark Mode
ग्वालियर लोकसभा सीट से काँग्रेस प्रत्याशी Praveen Pathak ने किया सघन जन संपर्क, कहा- क्षेत्र में जनता बदलाव का मन बना चुकी है

ग्वालियर लोकसभा सीट से काँग्रेस प्रत्याशी Praveen Pathak ने किया सघन जन संपर्क, कहा- क्षेत्र में जनता बदलाव का मन बना चुकी है


ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने आज डबरा विधानसभा क्षेत्र में तूफानी परिजन संपर्क करते हुए बिलौआ में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के अवसर पर उपस्थित जनसमूह से कहा कि ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र की जनता बदलाव का मन बना चुकी है। जनता का जिस प्रकार समर्थन मिल रहा है उससे ऐसा महसूस होता है कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता का भरपूर आशीर्वाद मुझे मिलेगा और इस बार कांग्रेस पार्टी का सांसद जनता द्वारा चुना जाएगा। पाठक ने कहा कि मुझे जिस प्रकार आपका स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है उससे मैं अभिभूत हूं और विश्वास रखता हूं कि आगामी लोकसभा चुनाव में हम सब की जीत होगी।उन्होंने कहा कि मैं जनता के सुख-दुख में हमेशा भागीदार रहा हूं और आगे भी पूरा प्रयास करूंगा कि आप लोगों के सुख-दुख में आपके साथ खड़ा रहूं। आप लोगों की जो परेशानियां है, समस्याएं हैं, क्षेत्र में विकास करने की बात है उसके लिए मैं पूरे जी जान से प्रयास करूंगा जिससे कि क्षेत्र में परेशानियां दूर होकर सहूलियतें बढ़ जाएं। पाठक जौरासी हनुमान मंदिर का आशीर्वाद लेकर अपने चुनावी परिजन संपर्क कार्यक्रम के लिए रवाना हुए । इस दौरान उन्होंने बिलौआ चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया इस अवसर पर उनके साथ क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे जी, ग्रामीण अध्यक्ष प्रभुदयाल जौहरे जी, वरिष्ठ नेता द्वय कल्याण सिंह गुर्जर और रंगनाथ तिवारी जी, कांग्रेस पदाधिकारीगण ,कार्यकर्तागण सहित सैंकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

प्रवीण पाठक जौरासी हनुमान मंदिर का आशीर्वाद लेने के बाद रफादपुर, लदेरा, बाॅसी- लखनपुरा, सूखापठा, इकोना एवं कालोनी, चक शंकरपुर, घोघा, भगेह, लखनौती ऐती, गिजोर्रा, मेहगांव, किटोरा, देवगढ़ (जीगनियां, बारकरी, सिद्धपुरा) किरोल, सिसगांव, कुम्हर्रा-नाहटोली, शुक्लहारी, इकहरा, जरगांव, पुट्टी, सकतपुरा, जंगीपुर से होते हुए गढ़ी पहुंचे और वहां जाकर आज का परिजन संपर्क कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!