Dark Mode
सह-अस्तित्व ही भविष्य की कुंजी: Randeep Hooda

सह-अस्तित्व ही भविष्य की कुंजी: Randeep Hooda

मुंबई। वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के शौकीन बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने टाइगर के साथ एक दुर्लभ तस्वीर साझा करते हुए कहा कि पृथ्वी का इकोसिस्टम बेहद संतुलित और संवेदनशील है, जिसमें एक भी कड़ी टूटने से गंभीर परिणाम हो सकते हैं। रणदीप हुड्डा ने लुप्तप्राय प्रजाति दिवस के अवसर पर प्रकृति और वन्यजीवों के संरक्षण की अहमियत पर जोर दिया है। इंस्टाग्राम पर साझा किए गए अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, “हमारी धरती मां एक नाजुक लेकिन संतुलित इकोसिस्टम का घर है। यदि किसी एक प्रजाति का लुप्त होना शुरू हो गया, तो इसका प्रभाव बाकी सभी पर पड़ेगा। इससे भी बुरी स्थिति यह हो सकती है कि खुद मानव जाति का अस्तित्व खतरे में पड़ जाए। लुप्तप्राय प्रजाति दिवस पर आइए इस पारस्परिक संबंध की सुंदरता को समझें और उसके संरक्षण के लिए संकल्प लें।” रणदीप का प्रकृति से यह जुड़ाव केवल विचारों तक सीमित नहीं है। उन्होंने बताया कि उन्हें वनों की यात्रा और वन्यजीवों की तस्वीरें लेना हमेशा से प्रिय रहा है। उन्होंने लिखा, “प्रकृति की सुंदरता और उसमें रहने वाले जीवों को कैमरे में कैद करने का मेरा जुनून सालों पहले शुरू हुआ था।

इन जीवों को नजदीक से देखना और उनकी तस्वीरों को साझा करना मेरे लिए एक खास अनुभव होता है।” रणदीप हुड्डा इस बात के भी पक्षधर हैं कि इंसान को प्रकृति के साथ मिलकर रहना सीखना होगा। उन्होंने कहा, “मुझे हर बार यह महसूस होता है कि अगर मनुष्य सह-अस्तित्व का पाठ सीख जाए, तो किसी भी तरह की समस्या नहीं आएगी। यही एकमात्र रास्ता है जिससे हम और अन्य जीव सुरक्षित रह सकते हैं।” रणदीप अक्सर जंगलों की सैर पर निकलते हैं और वहां से बाघ, गैंडा जैसे जीवों की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हैं। हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र के उमरेड-करहंडला वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी की यात्रा की थी, जिसकी झलक भी उन्होंने अपने प्रशंसकों से साझा की थी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!