Dark Mode
  • Wednesday, 30 October 2024
Khyber Pakhtunkhwa में दो कबाइली समूहों में संघर्ष, 36 की मौत, 162 जख्मी

Khyber Pakhtunkhwa में दो कबाइली समूहों में संघर्ष, 36 की मौत, 162 जख्मी

करांची। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में जमीन के एक टुकड़े के लिए दो कबाइली समूहों में भीषण संघर्ष हुआ जिसमें कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और करीब 162 घायल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि कुर्रम जिले के बोशेरा गांव में पांच दिन पहले भीषण संघर्ष हुआ। इस गांव में पहले भी जनजातियों और धार्मिक समूहों के बीच संघर्ष के साथ-साथ सांप्रदायिक झड़पें और आतंकवादी हमले हो चुके हैं। पुलिस ने बताया कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में पिछले पांच दिन में जनजातीय संघर्ष में 36 लोग की मौत हो गई और करीब 162 घायल हुए हैं।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि आदिवासी बुजुर्गों, सैन्य नेतृत्व, पुलिस और जिला प्रशासन की मदद से कुछ समय पहले बोशेरा, मलिकेल और डंडार इलाकों में कबाइली जनजातियों के बीच समझौता कराया गया था। हालांकि, जिले के कुछ अन्य हिस्सों में गोलीबारी अभी भी जारी है। वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि अन्य इलाकों में भी संघर्षविराम के प्रयास किए जा रहे हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!