Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
घर लौटे Palestinians का दावा: बोले- यहां तो लाशों के ढेर हैं बदबू बीमार कर देगी

घर लौटे Palestinians का दावा: बोले- यहां तो लाशों के ढेर हैं बदबू बीमार कर देगी

तेलअवीव। इजराइली सैनिकों के दक्षिण गाजा शहर से पीछे हटने के बाद रविवार को खान यूनिस के तबाह शहर में फिलिस्तीनियों की वापसी हुई। घर लौटे फिलिस्तीनियों में चार बच्चों की मां थायर ने कहा कि यहां कुछ भी नहीं बचा है। हर ओर से सिर्फ मौत की गंध आ रही है। 38 वर्षीय महिला ने बताया, अब हमारे पास कोई शहर नहीं है, यह केवल मलबे का ढेर है जहां कुछ भी नहीं बचा है। सड़कों से गुजरते हुए मैं खुद को रोने से नहीं रोक सकी। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के आदेश पर इजरायली सेना गाजा और राफा से लौट आई है। 6 महीने से जारी युद्ध के बीच यह पहली बार है जब इजरायली सेना घर लौटी है। इजरायल पर मंडरा रहे हमले की आशंकाओं के बीच फिलिस्तीनी जो आईडीएफ के कत्लेआम के बाद भाग गए थे, घर लौट रहे हैं। वापस आकर फिलिस्तीनियों को सिर्फ लाशों के ढेर दिख रहे हैं। फिलिस्तीनियों ने अपनी दास्तां में बताया कि जो शहर कभी 4 लाख लोगों का आशियाना हुआ करता था, इजरायली सेना ने उसे महीनों की बमबारी में मरघट बना दिया है।


बता दें कि पिछले साल 7 अक्टूबर से पहले खान यूनिस और उसके आसपास लगभग 400,000 लोग रहते थे। महीनों की बमबारी और इजरायली सैनिकों और फिलिस्तीनी आतंकवादियों के बीच भारी लड़ाई के बाद अधिकांश क्षेत्र अब खंडहर हो गया है। हमले के दौरान इन लोगों ने राफा शहर में शरण ले रखी थी। अब ये इजरायली सेना की वापसी के बाद घर लौट रहे हैं। खान यूनिस के पश्चिम में पॉश हमाद सिटी जिले की रहने वाली थायर ने कहा कि इजरायली सेना की क्रूरता देख मैं बहुत हैरान और दुखी हूं। उन्होंने कहा, वहां कोई दीवार या खिड़कियां नहीं है, जो सुरक्षित हो। अधिकतर मोबाइल और बिजली के टॉवर भी नष्ट हो चुके हैं। थायर ने कहा कि वह अपने बुरी तरह क्षतिग्रस्त अपार्टमेंट में वापस जा रही हैं, भले ही यह रहने के लिए उपयुक्त नहीं हो, लेकिन तंबू से बेहतर है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!