Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
Chief Minister Dr. Yadav अल्प प्रवास पर ग्वालियर आए

Chief Minister Dr. Yadav अल्प प्रवास पर ग्वालियर आए

विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था के बारे में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से ली जानकारी

ग्वालियर/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गुरुवार को अल्प प्रवास पर ग्वालियर आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने विमानतल पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों, जिले के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को वायुमार्ग द्वारा दोपहर लगभग एक बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल पहुँचे। भोपाल से उनके साथ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, खजुराहो सांसद वी डी शर्मा एवं हितानंद भी ग्वालियर आए थे। ग्वालियर विमानतल से थोड़ी देर बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर एवं भोपाल से साथ में आए जनप्रतिनिधिगणों के साथ हैलीकॉप्टर द्वारा श्योपुर जिले के विजयपुर कस्बे के लिये प्रस्थान किया। वहाँ से वापस ग्वालियर आने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ठाठीपुर स्थित पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया के निवास पर पहुँचकर उनके बड़े भाई स्व. ओमप्रकाश राजौरिया को श्रद्धांजलि अर्पित की।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव इसके बाद राजमाजा विजयाराजे सिंधिया विमानतल पहुँचे और सायंकाल लगभग 7.15 बजे वायुमार्ग द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान किया। ग्वालियर विमानतल पर अभय चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत करने एवं विदाई देने पहुँचे थे।विमानतल पर संभाग आयुक्त मनोज खत्री, पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!