Dark Mode
  • Tuesday, 02 September 2025
Mumbai Airport पर चार्टर्ड प्लेन क्रैश:बारिश के चलते रनवे पर फिसला, टूटा दो हिस्सों में

Mumbai Airport पर चार्टर्ड प्लेन क्रैश:बारिश के चलते रनवे पर फिसला, टूटा दो हिस्सों में

मुंबई । मुंबई एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक चार्टर्ड प्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे पर क्रैश हो गया। दरअसल, प्लेन रनवे पर बारिश के चलते फिसल गया था। इसके बाद वह दो हिस्सों में टूट गया और उसमें आग लग गई। मामले की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। प्लेन में 6 पैसेंजर्स और 2 क्रू मेंबर सवार थे। जिनमें से 3 लोग घायल हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने बताया कि विशाखापट्टनम से मुंबई आ रहा वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 एयरक्राफ्ट यहां रनवे 27 पर फिसल गया। मुंबई में भारी बारिश हो रही है, इसके चलते विजिबिलिटी 700 मीटर रह गई है। इसी वजह से यह घटना हुई।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!