
भारत ही नहीं America में भी बढ़ रहे कैंसर मरीज, 10 राज्यों में खतरा सबसे ज्यादा
वॉशिंगटन। कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो शरीर को कमजोर कर देती है और मौत की बड़ी वजह बनती है। अमेरिका जैसा विकसित देश भी इससे अछूते नहीं हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के कुछ राज्य ऐसे हैं जहां कैंसर के मामले और उससे होने वाली मौतें काफी ज्यादा हैं। इनमें सबसे पहले केंटकी शहर है। केंटकी में कैंसर से मौतों का आंकड़ा सबसे ज्यादा है। इसकी सबसे बड़ी वजह है स्मोकिंग। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में कैंसर से मरने वालों में से 50 फीसदी से ज्यादा लोग केंटकी के होते हैं। इसके अलावा मोटापा भी एक गंभीर समस्या है। यहां करीब 36 फीसदी पुरुष और 32 फीसदी महिलाएं मोटापे से जूझ रही हैं, जो कैंसर का बड़ा कारण बनते हैं। लोवा राज्य खेतों की उपजाऊ जमीन के लिए जाना जाता है लेकिन वहां के लोगों का स्वास्थ्य खतरे में है। यहां फेफड़ों का कैंसर सबसे ज्यादा मौत का कारण बन रहा है। इसके अलावा ब्रेस्ट, स्किन और प्रोस्टेट कैंसर के मामले भी बड़ी संख्या में सामने आते हैं। लोवा में स्मोकिंग के साथ-साथ खेतों में इस्तेमाल होने वाले पेस्टिसाइड्स और केमिकल्स भी जिम्मेदार हैं जो लंबे समय तक संपर्क में आने से कैंसर जैसी घातक बीमारी को जन्म देते हैं। लुसियाना भी कैंसर के मामलों में काफी आगे है। यहां कैंसर के 40 फीसदी से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इस राज्य में प्रोस्टेट, लंग, ब्रेस्ट और कोलोरेक्टल कैंसर सबसे ज्यादा पाए जाते हैं। इसकी एक वजह है यहां के औद्योगिक क्षेत्र जहां लोग लगातार केमिकल्स और प्रदूषित हवा के संपर्क में रहते हैं। वेस्ट वर्जीनिया की स्थिति भी काफी खराब है। यहां हर आठवां व्यक्ति कभी न कभी कैंसर से जूझ चुका है। बुजुर्गों में तो 25 फीसदी से ज्यादा लोगों को कैंसर हो चुका है। हेल्थकेयर सुविधाओं की कमी, अत्यधिक धूम्रपान और खराब जीवनशैली इसकी बड़ी वजहें मानी जाती हैं।
अर्कांसस में कैंसर मौत की दूसरी सबसे बड़ी वजह है। 2017 से 2020 के बीच यह राज्य कैंसर के मामलों में सबसे आगे रहा है। यहां की कमजोर आर्थिक स्थिति और सीमित स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को समय पर इलाज नहीं लेने देतीं, जिससे कैंसर और ज्यादा घातक हो जाता है। नेब्रास्का में भी स्थिति चिंताजनक है। यहां फैक्ट्रियों और औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले लोग केमिकल्स और धुएं के संपर्क में रहते हैं, जिससे उनका कैंसर रिस्क बढ़ जाता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि न्यू जर्सी में आधुनिक जीवनशैली के चलते कैंसर का खतरा बढ़ गया है। यहां स्वास्थ्य सुविधाएं तो अच्छी हैं लेकिन प्रदूषण, लंबे समय तक बैठना, प्रोसेस्ड फूड और तनाव इसकी बड़ी वजहें हैं। स्किन और ब्रेस्ट कैंसर के मामले यहां ज्यादा देखने को मिलते हैं। मेन राज्य में भी कैंसर के मामले तेजी से बढ़े हैं। यहां खासकर ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी है, जिससे लोग समय पर जांच नहीं करा पाते और बीमारी गंभीर स्टेज में पहुंच जाती है। न्यूयॉर्क जैसे बड़े राज्य में भी कैंसर के मामले कम नहीं हैं। शहरी जीवनशैली, भीड़, वायु प्रदूषण और तनाव भरा माहौल कैंसर के रिस्क फैक्टर बन गए हैं। लंग और स्किन कैंसर के मामले यहां तेजी से सामने आ रहे हैं। मिसीसिपी में कैंसर के नए मामलों में लगातार बढ़ रहे हैं। खराब डाइट, व्यायाम की कमी और आर्थिक तंगी की वजह से लोग नियमित चेकअप नहीं करा पाते जिससे बीमारी पकड़ में आने में देर होती है। यह दिखाता है कि कैंसर का खतरा सिर्फ आदतों पर नहीं, बल्कि आपके आसपास के वातावरण, आर्थिक हालात और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता पर भी निर्भर करता है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!