आईएसएल के बाद लगेगा एएफसी एशियाई क्वालीफायर के लिए शिविर : Coach
नयी दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम टीम के कोच मनोलो मार्केज ने कहा है कि एएफसी एशियाई कप 2027 क्वालीफायर के लिए टीम अपनी तैयारियां 14 मार्च से राष्ट्रीय शिविर के साथ शुरू करेंगी। ये शिविर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के अंतिम लीग मैच के दो दिन बाद शुरु होगा। मार्केज ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे से कहा है कि अभ्यास के लिए लंबे समय तक के लिए शिविर लगाया जाना चाहिये। इगोर स्टिमक को हटाये जाने के बाद कोच बने मार्केज के मार्गदर्शन में अब तक भारतीय टीम ने चार मैच खेले हैं पर उसे उनमें सफलता नहीं मिली है।
वहीं एआईएफएफ ने अपने एक बयान में कहा, ‘‘अपने कारोबारी भागीदारों से सलाह करने के बाद एआईएफएफ को लगा कि राष्ट्रीय शिविर इंडियन सुपर लीग 2024-25 के आखिरी लीग मैच के दो दिन बाद 14 मार्च को शुरू हो सकता है।’’ मार्केज ने कहा, ‘‘दो दिनों तक मेरी एआईएफएफ अध्यक्ष, सीनियर अधिकारियों और एआईएफएफ के तकनीकी सदस्यों के साथ बैठकें हुईं। मुझे भरोसा है कि हमने जिस तरह की तैयारियां की हैं उससे राष्ट्रीय टीम एशियाई कप क्वालीफायर में बेहतर प्रदर्शन करेगी।’’
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!