Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
CBI ने Riya को बताया बेकसूर, पूजा भट्ट और दीया मिर्जा ने मीडिया से माफी मांगने की मांग की

CBI ने Riya को बताया बेकसूर, पूजा भट्ट और दीया मिर्जा ने मीडिया से माफी मांगने की मांग की

टीवी-बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामला

मुंबई। 14 जून 2020 की सुबह पूरी फिल्म इंडस्ट्री और देश टीवी-बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से सन्न रह गया। मौत की गुत्थी उलझने पर मामला सीबीआई के हाथ में पहुंचा और बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बताया गया। सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने, उनके पैसे का गबन करने और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। आरोपों के बाद रिया को मीडिया और जनता की भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब सीबीआई ने सुशांत केस में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है, इसमें रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी गई है। पांच साल बाद रिया को क्लीन चिट देने के बाद पूजा भट्ट और दीया मिर्जा ने मीडिया से उन्हें लिखित में माफीनामा देने की मांग कर दी है। पूजा ने अक्षय कुमार का पांच साल पुराना ट्वीट शेयर किया है, इसमें लिखा था, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सुशांत केस को जांच करने का आदेश दिया है।

सच जरूर बाहर आएगा। प्रार्थना है। अक्षय कुमार का ये ट्वीट रीशेयर कर पूजा ने लिखा, सीबीआई की 22 मार्च 2025 की क्लोजर रिपोर्ट में सुशांत की मौत को बिना किसी साजिश के आत्महत्या के रूप में पुष्टि की गई है जिसमें रिया और दूसरे लोगों को निर्दोष बताया गया है। सच्चाई की जीत हुई है। प्रार्थनाएं स्वीकार की गईं। दीया मिर्जा ने भी रिया को सपोर्ट कर उन लोगों से लिखित में माफी देने के लिए कहा जिन्होंने अभिनेत्री को परेशान किया। दीया ने लिखा, मीडिया में कौन है जो रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार से लिखित माफी मांगने की हिम्मत करेगा?दीया ने कहा, आपने तो सिर्फ टीआरपी के लिए लोगों को परेशान और हैरेस किया। माफी मांगिए। आप कम से कम इतना कर ही सकते हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!