Dark Mode
Brett Lee  ने सुपर जाइंट्स के कप्तान राहुल के रवैये पर सवाल उठाये

Brett Lee ने सुपर जाइंट्स के कप्तान राहुल के रवैये पर सवाल उठाये

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल के रवैये की अलोचना करते हुए कहा है कि उनके कम स्ट्राइक रेट के कारण अन्य बल्लेबाजों पर जरुरत से ज्यादा दबाव पड़ रहा है। ब्रेट ली के अनुसार राहुल की उतार-चढ़ाव वाली स्ट्राइक रेट के कारण आने वाले बल्लेबाजों को तेजी से खेलने के लिए मजबूर होना पड़ता है। आईपीएल के इस सत्र में पांच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल होने के बाद भी राहुल की स्ट्राइक रेट पर काफी सवाल उठे हैं। ली ने कहा, मुझे लगता है कि अगर आप केकेआर और लखनऊ दोनों तरफ के शुरुआती बल्लेबाजों को देखें, तो समझ में आत है।

केकेआर ने तेज से रन बनाये हैं। वहीं लखनऊ की ओर से राहुल ऐसा नहीं कर पाये हैं। एक गेंद पर एक रन लेना दूसरे बल्लेबाज पर बहुत अधिक दबाव बनाने जैसा होता है। राहुल ने जो पहले चार गेम खेले, उनका स्ट्राइक रेट 129 था। इसके बाद भी टीम को मिली सफलता का श्रेरु उनके गेंदबाजों को जाता है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!