Border Gavaskar Trophy में अहम भूमिका निभा सकते हैं दोनो विकेटकीपर : फिंच
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच के अनुसार इसी माह शुरु हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऋषभ पंत और एलेक्स कैरी अहम भूमिका निभा सकते हैं। फिंच को लगता है कि दोनों विकेटकीपर आक्रामक बल्लेबाजी के बल पर अपनी टीमों के लिए भी भी मैच का रुख बदल सकते हैं। फिंच ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सीरीज में कैरी और ऋषभ अहम हो सकते हैं। सीरीज में जब शीर्ष क्रम के बल्लेबाज नहीं चल पाएंगे तब ये दोनो ही अपनी टीम के बचाव में उतरेंगे। यह दोनों तेज गेंदबाजी आक्रमण को अच्छी तरह से खेलते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि सातवें नंबर पर एलेक्स और छठे नंबर पर ऋषभ की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। भारत की पिछली सीरीज में भी दोनो ने ही अच्छा प्रयास किया था। फिंच ने कहा, ‘कैरी और ऋषभ आक्रामक रुख वाले हैं। ऐसे में खेल वास्तव में दोनो ही तरफ से तेजी से आगे बढ़ेगा और मुझे लगता है कि यह बहुत रोमांचक होगा। वहीं पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन के अनुसार भारतीय बल्लेबाजों के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का सामना करना कठिन रहेगा।
हैडिन का मानना है कि पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की तेज गेंदबाजी तिकड़ी उछाल भरी पिचों पर भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा लेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि भारतीय बल्लेबाज हमारे तेज गेंदबाजों के सामने टिक पाएंगे। साथ ही कहा कि अगर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अगर पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाते हैं तो यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। साथ ही कहा कि यशस्वी आक्रामक टेस्ट सलामी बल्लेबाजों में से एक के रूप में उभरे हैं। उन्होंने अभी तक 14 मैच में 56.28 की प्रभावशाली औसत से 1,407 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और आठ अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सबसे अधिक स्कोर नाबाद 214 रन रहा है। हैडिन को लगता है कि इस युवा सलामी बल्लेबाज की असली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया में होगी। उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि यशस्वी एक अच्छा बल्लेबाज है लेकिन उसने इससे पहले कभी ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं किया है। इसलिए यह देखना अभी बाकी है कि वह उछाल लेती पिचों पर कैसा प्रदर्शन करता है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!