Dark Mode
  • Wednesday, 30 October 2024
IOC के नेट प्रॉफिट में 81 प्रतिशत की बड़ी गिरावट

IOC के नेट प्रॉफिट में 81 प्रतिशत की बड़ी गिरावट

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने 30 जून 2024 को वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के अपने नतीजों की घोषणा की। सरकारी तेल कंपनी के नेट प्रॉफिट में 81 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी गई। रिफाइनिंग मार्जिन में आई कमी और सरकार नियंत्रित दरों पर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) की लागत से कम दाम पर बिक्री की वजह से कंपनी का मुनाफा घटा है। कंपनी ने बताया कि पहली तिमाही वित्तीय साल 25 में उसका स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 81 प्रतिशत कम होकर 2,643.18 करोड़ रुपये रह गया। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 13,750.44 करोड़ रुपये था। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने 11,570.82 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

कंपनी ने पहली तिमाही वित्तीय साल 25 में प्रत्येक बैरल कच्चे तेल को ईंधन में बदलने पर 6.39 अमेरिकी डॉलर कमाए। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का सकल रिफाइनिंग मार्जिन 8.34 डॉलर प्रति बैरल था। डाउनस्ट्रीम ईंधन खुदरा कारोबार से कर-पूर्व आय 77 प्रतिशत घटकर 4,299.96 करोड़ रुपये रह गई। आईओसी से पहले बीपीसीएल और एचपीसीएल की कमाई में भी पहली तिमाही में गिरावट आई है। इसके अलावा, आईओसी को इस तिमाही में 5,156.23 करोड़ रुपये की एलपीजी सब्सिडी का भुगतान भी नहीं किया गया है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!