Dark Mode
  • Wednesday, 03 December 2025
गंभीर के आलोचकों पर भड़के बल्लेबाजी कोच Sitanshu Kotak

गंभीर के आलोचकों पर भड़के बल्लेबाजी कोच Sitanshu Kotak

गुवाहाटी। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने मुख्य कोच गौतम गंभीर की आलोचना करने वालों को आड़े हाथों लिया है। कोटक के अनुसार ऐसा लगता है जैसे कुछ कुछ लोग अपने फायदे के लिए इस प्रकार का अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ गंभीर की लगातार आलोचना हो रही है। मैं इसलिये ऐसा कह रहा हूं क्योंकि मैं स्टाफ हूं और मुझे ये अच्छा नहीं लग रहा है। यह कोई सही तरीका नहीं है।’ इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा ,‘‘ शायद कुछ लोगों का ये व्यक्तिगत एजेंडा हो सकता है। वे करते रहे पर ये तरीका सही नहीं है।’’ गौतलब है कि कोलकाता में पहले टेस्ट के लिये इस्तेमाल की गई पिच को लेकर भी गंभीर की काफी आलोचना हुई थी। इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी असफल रही थी और टीम 124 रन के साधारण से लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पायी। वहीं गंभीर ने क्यूरेटर का बचाव करते हुए कहा था कि पिच वैसी ही थी, जैसी मांगी गई थी।

वहीं कुछ सप्ताह पहले शुभमन गिल ने कहा था कि भारतीय टीम अच्छी पिचों पर खेलना चाहती है जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों की मदद करे । कोटक ने कहा कि ये अजीब बात है कि गंभीर के अलावा किसी से सवाल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा,‘‘ कोई यह नहीं कह रहा कि बल्लेबाजों ने यह किया या गेंदबाजों ने गलती की या हम बल्लेबाजी में कुछ और कर सकते थे।’’ उन्होंने यह स्वीकार करने के लिये गंभीर की सराहना की कि उन्होंने ऐसी ही पिच मांगी थी । उन्होंने कहा,‘‘ पिछले मैच में गंभीर ने सारा दोष अपने पर ले लिया। उसने कहा कि उसने ऐसा इसलिये किया क्योंकि उसे लगा कि क्यूरेटरों को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिये।’’ कोटक का मानना है कि पिछले 15 साल में तकनीक और मानसिकता में बदलाव अधिक टी20 क्रिकेट खेलने से आया है। उन्होंने कहा ,‘‘ अब दुनिया भर में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो तीनों प्रारूप खेलते हैं पर तीनों प्रारूपों में खेलने की तकनीक अलग अलग होती है। टेस्ट मैच में फुटवर्क पर काफी जोर रहता है जबकि टी20 में पावर हिटिंग पर जोर रहता है, इसलिए बल्लेबाजों के असफल होने पर पिच या कोच को जिम्मेदार नहीं माना जा सकता है ।’’

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!