बासमती चावल के निर्यात पर भी लगाया प्रतिबंध
- सरकार ने 1200 डॉलर प्रति टन से ज्यादा कीमत पर निर्यात करने की अनुमति दी
नई दिल्ली (ईएमएस)। केंद्र सरकार ने अब बासमती चावल के निर्यात पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि, इसमें सरकार की ओर से कुछ शर्तों के साथ निर्यात को अनुमति देने का प्रावधान भी किया गया है। आधिकारिक सूचना के मुताबिक सरकार ने प्रतिबंध का ऐलान करते हुए 1200 डॉलर प्रति टन से ज्यादा कीमत पर निर्यात करने की अनुमति दी है, यानी इससे कम कीमत पर बासमती चावल के निर्यात की अनुमति नहीं दी जाएगी। रविवार को वाणिज्य मंत्रालय की ओर से इस संबंध में जानकारी शेयर करते हुए कहा गया है कि व्यापार संवर्धन निकाय कृषि व प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीआईडीए) को 1,200 डॉलर प्रति टन से नीचे के अनुबंधों को पंजीकृत नहीं करने का निर्देश तत्काल प्रभाव से दे दिया गया है। इसमें बताया गया कि आने वाले समय में एपीडा के चेयरमैन की अगुवाई में इस मामले को लेकर एक समिति का गठन होगा। चावल की खुदरा कीमतों को नियंत्रित करने के प्रयास के तहत केंद्र सरकार घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार के कदम उठा रही है।
गौरतलब है कि बासमती चावल की एक खास क्वालिटी होती है और ये अधिक मात्रा में निर्यात की जाती है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में भारत द्वारा 4.8 अरब डॉलर के मूल्य के 45.6 लाख टन बासमती चावल का निर्यात किया गया था। सरकार की ओर से पहले गैर बासमती और अब बासमती चावल के निर्यात पर ये प्रतिबंध का फैसला दरअसल, अल नीनो मौसम पैटर्न, मानसून से जुड़ी चिंताओं के मद्देनजर लिया गया है। एक और जहां अलनीनो और मौसमी चिंताओं के साथघरेलू उपलब्धता सरकार के इस फैसले के लिए कारण बताया जा रहा है, तो वहीं इस निर्णय के पीछे की एक ओर वजह ये हो सकती है कि बासमती चावल के कॉन्ट्रैक्ट्स में काफी अंतर देखने को मिला है। दरअसल, बासमती चावल का इस माह औसत कॉन्ट्रैक्ट मूल्य 1214 डॉलर/एमटी रहा है। हालांकि कॉन्ट्रैक्ट 359 डॉलर प्रति एमटी की निचली दर पर भी किए गए हैं जो कि औसत कीमत से काफी कम है। ऐसे में सरकार की ओर से एपीडा को निर्देशित किया गया है कि इस मामले पर चर्चा के बाद इसके गलत इस्तेमाल को रोकने की कोशिश करे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!