Dark Mode
  • Wednesday, 14 January 2026
Bajrang, Vinesh and Sakshi को ओलंपिक क्वालीफयर के लिए बुलाया जाएगा : संजय

Bajrang, Vinesh and Sakshi को ओलंपिक क्वालीफयर के लिए बुलाया जाएगा : संजय

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख संजय सिंह ने कहा है कि महाराष्ट्र में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर ट्रायल में बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक को भी अवसर दिया जाएगा। संजय ने कहा कि इन्हें किसी भी प्रकार के भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही कहा कि वह इन तीनों की दिग्गजों को स्वयं आमंत्रण देंगे। इससे पहले विश्व कुश्ती की शीर्ष संस्था यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने डब्ल्यूएफआई पर लगाया गया अस्थाई निलंबन हटाते हुए शर्त रखी थी कि किसी भी प्रदर्शनकारी पहलवान के साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहिये। साथ ही कहा थ कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो निलंबन फिर शुरु हो जाएगा। इससे पहले बजरंग , विनेश और साक्षी ने डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाते हुए आंदोलन किया था। इसके बाद चुनावों में इन पहलवानों ने ब्रजभूषण के करीबी संजय का विरोध किया था। इन पहलवानों का कहना था कि संजय बृजभूषण के करीबी हैं और उनसे महिला पहलवानों के लिए आगे भी खतरा बना रहेगा।

वहीं कुश्ती महासंघ प्रमुख संजय के अनुसार वह कुश्ती को आगे ले जाने की योजनाओं पर काम कर रहे हैं। अब हम शीघ्र ही महाराष्ट्र में ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता के लिए ट्रायल्स रखेंगे क्योंकि वहां अच्छा बुनियादी ढांचा है। उसमें बजरंग, विनेश और साक्षी को भी उतरने को कहा जाएगा क्योंकि हम पदक विजेता खिलाड़ियों को ओलंपिक में भेजना चाहते हैं। वहीं इससे पहले इन पहलवानों ने कहा था कि संजय ने गलत तथ्य रखकर निलंबन समाप्त कराय है। साथ ही कहा कि न्याय नहीं मिलने पर वे दोबारा आंदोलन शुरु करेंगे। साथ ही कहा कि संजय की अध्यक्षता वाला महासंघ को स्वीकार नहीं करते हैं। इस मामले में इन पहलवानों न विश्वकुश्ती संध से भी सहायता मांगी थी। वहीं संजय का कहन है कि मैं साक्षी से उनके संन्यास के फैसले पर दोबारा विचार के लिए और ओलंपिक पदक जीतने के लिए एक और प्रयास करने के लिए भी कहूंगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!