पर्थ टेस्ट में Australia104 पर सिमटी, भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिके कंगारु
पर्थ। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की धमाकेदार शुरुआत हो गई है। भारतीय टीम पर्थ टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने उतरी और महज 150 रन पर समित गई। इसके बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी ने कंगारूओं को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। भारत ने महज 67 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरा दिए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम भारत से 83 रन पीछे थी। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रन के स्कोर पर सिमट गई और भारत ने 46 रन की बढ़त हासिल की। पर्थ टेस्ट के पहले दिन भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाज एक के बाद गिरते गए। यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले वापस लौटे तो विराट कोहली सिर्फ 5 रन बना पाए।
केएल राहुल को अंपायर के विवादित फैसला का शिकार होना पड़ा। डेब्यू कर रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत ने 37 रन की पारी खेल भारत के स्कोर को 150 रन तक पहुंचाया। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 59 रन पर टीम के 7 विकेट गिर चुके थे। भारतीय टीम के कप्तान बुमराह ने चार विकेट झटके जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 कंगारू बल्लेबाजों को आउट किया। डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने एक विकेट अपने नाम किया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!