Ashwin की पत्नी प्रीति ने भावुक पोस्ट साझा की , कहा मुझे आप पर गर्व है
मुम्बई। भारतीय क्रिकेट टीम की तीसरे टेस्ट में जीत के बाद अनुभवी स्पिनर आर अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन ने भावुक पोस्ट की है। अश्विन मेडिकल इमरजैंसी के कारण तीसरे टेस्ट के बीच में ही स्वदेश भी लौटे थे हालांकि वह चौथे दिन वापस टीम से जुड़ गये थे। वापसी पर उन्होंने टॉम हार्टली को पेवेलियन भेजा। अब भारतीय टीम की जीत के बाद उनकी पत्नी प्रीति ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा की है। प्रीति ने अश्विन के 500वें और 501वें विकेट के बीच के समय को अपने जीवन के सबसे लंबे 48 घंटे बताया। उन्होंने लिखा, हमने हैदराबाद तक 500 का पीछा किया पर ऐसा नहीं हुआ।
फिर विशाखापत्तनम में भी ऐसा नहीं हुआ। तो मैंने बस काफी मिठाइयां खरीदीं और घर पर सभी को 499 होने पर दीं। 500 आया और चुपचाप चला गया। 500 और 501 के बीच बहुत कुछ हुआ। हमारे जीवन के सबसे लंबे 48 घंटे रहे पर यह 500 के बारे में है। और उससे पहले के 499 के बारे में ही। क्या गजब की उपलब्धि है। शानदार इंसान। अश्विन, मुझे आप पर बेहद गर्व है और हम आपसे प्यार करते हैं। गौरतब है कि अश्विन टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के 9वें गेंदबाज हैं। भारत के लिए उनके पहले सिर्फ अनिल कुंबले ही 500 विकेट तक पहुंच पाए थे।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!