Dark Mode
  • Tuesday, 03 December 2024
तेज गेंदबाजों के इस विशिष्ट क्लब में शामिल एकमात्र स्पिनर हैं Ashwin

तेज गेंदबाजों के इस विशिष्ट क्लब में शामिल एकमात्र स्पिनर हैं Ashwin

मुम्बई। विश्व क्रिकेट में करीब एक दर्जन गेंदबाज ऐसे भी हैं जिन्होंने मैच के की पहली और अंतिम गेंद पर विकेट लिया हैं। इसमें एक स्पिनर को छोड़कर बाकि सभी तेज गेंदबाज हैं। एंडी रॉबर्ट्स , पेड्रो कॉलिंस और डेल स्टेन जैसे तेज गेंदबाजों के इस क्लब मे शामिल ये स्पिनर और कोई नहीं भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन हैं। अश्विन ने चेन्‍नई में 5 फरवरी 2021 को इंग्‍लैंड की दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए पहले ओवर की पहली ही बॉल पर रॉरी बर्न्‍स को आउट किया और अंतिम गेंद पर 10वें विकेट के तौर पर उतरे जेम्‍स एंडरसन को पेवेलियन भेजा था। वहीं सबसे पहले ये कारनामा वेस्टइंडीज के दिग्‍गज तेज गेंदबाज बॉलर एंडी रॉबर्ट्स ने किया था। उन्‍होंने दिसंबर 1974 में भारत के खिलाफ कलकत्‍ता टेस्ट में पारी की पहली और अंतिम गेंद पर विकेट लिया था। वहीं वेस्‍टइंडीज के ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पेड्रो कॉलिंस ने 3 बार पहली और अंतिम गेंद पर विकेट लिया है। उन्होंने तीनों ही बार बांग्‍लादेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की और इस दौरान उनकी पहली बॉल पर आउट होने वाला बल्लेबाज भी एक ही था।

वहीं दक्षिण अफ्रीका के डेल स्‍टेन के नाम दो बार ये उपलब्धि है। इस प्रकार के गेंदबाजों की सूची में भारतीय स्पिनर आर अश्विन का शामिल होना बड़ी बात है क्योंकि पारी का पहला ओवर अधिकतर तेज गेंदबाज ही फैंकते हैं। इस कारण अश्विन के अलावा सूची में सभी तेज गेंदबाज शामिल हैं।कॉलिंस शुरुआत में फुटबॉल खेलते थे लेकिन बाद में उन्‍होंने कैरेबियन द्वीप के उस दौर के अन्‍य युवाओं की तरह क्रिकेट को चुना। अच्‍छी गति से गेंदबाजी करने के साथ ही वे स्विंग कराने में भी माहिर थे, इस कारण दिग्‍गज बल्लेबाजों के लिए उनका सामना करना आसान नहीं होता था. इसके बावजूद फिटनेस कारणों से कॉलिंस का करियर लंबा नहीं चल सका और 1999 से 2006 के बीच 32 टेस्‍ट व 30 एकदिवसीय ही वे खेल सके। कॉलिस ने सबसे पहले बांग्‍लादेश के खिलाफ दिसंबर 2002 के ढाका टेस्‍ट में पारी की पहली और आखिरी बॉल पर विकेट लिया। इसके बाद 2004 में सेंट लूसिया और किंग्‍स्‍टन टेस्‍ट में ऐसा किया। ढाका टेस्‍ट में कॉलिंस ने पहली ही गेंद पर हन्‍नान सरकार को बोल्‍ड कर दिया। पारी का आखिरी विकेट भी इनामुल हक के रूप में कॉलिंस के ही मिला।

वर्ष 2004 में बांग्‍लादेश टीम के इंडीज दौरे के दो टेस्‍ट में कॉलिंस ने फिर इस कारनामे को दोहराया। सेंट लूसिया के पहले टेस्‍ट में उन्‍होंने फिर मैच और पारी की पहली गेंद पर हन्‍नान सरकार को पेवेलिया भेजा। कॉलिंस ने 10वें विकेट के रूप में मोहम्‍मद रफीक को बोल्‍ड करके विपक्षी टीम की पारी का अंत किया जून 2004 में हुए किंग्‍स्‍टन टेस्‍ट में कॉलिंस ने तीसरी बाहन्‍नान सरकार को आउट किया और 10वें विकेट के तौर पर तापस बैश्‍य को आउट किया। दक्षिण अफ्रीका के दिग्‍गज तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन ने 2009 और 2016 में पारी की पहली और आखिरी गेंद पर विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की थी।जोहानिसबर्ग टेस्‍ट में मैच और पारी की पहली गेंद पर उन्‍होंने इंग्‍लैंड के कप्‍तान एंड्रयू स्‍ट्रॉस को और फिर ग्रीम स्‍वान के तौर पर पारी का आखिरी विकेट भी अपने नाम किया। वहीं अगस्‍त 2016 के सेंचुरियन टेस्‍ट में स्‍टेन ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ फिर पारी की पहली और आखिरी गेंद पर विकेट लिया. कीवी टीम की दूसरी पारी में बॉलिंग की शुरुआत करते हुए उन्‍होंने पहली बॉल पर टॉम लॉथम को बोल्‍ड किया और फिर हेनरी निकोलस को पेवेलियन भेजा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!