मूंगफली छूते ही लड़की का हुआ बुरा हाल, आंखों से दिखना तक हुआ बंद, मरते-मरते बच गई
वाशिंगटन। आपने बहुत से लोगों को कहते हुए सुना होगा कि उन्हें किसी खास खाने या चीज़ से एलर्जी है. यानि इसे खाते या इसके संपर्क में आते ही उन्हें तकलीफ होने लगती है. किसी को मशरूम से तो किसी को दूध या मूंगफली से भी एलर्जी होती है. आमतौर पर खाने की चीज़ें मुंह में जाते ही एलर्जिक रिएक्शन होने लगता है लेकिन एक लड़की को मूंगफली छूते ही ऐसी भयानक एलर्जी हुई कि वो अस्पताल पहुंच गई. एक रिपोर्ट के मुताबिक शिव सेवलाल नाम की आईडी से टिकटॉक पर इससे जुड़ी हुई वीडियो पोस्ट की गई. उनके 17 मिलियन फॉलोअर्स ने देखा कि किस तरह उन्हें मूंगफली की वजह से यमराज के दर्शन हो गए. उसकी एलर्जी की जर्नी देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए क्योंकि लड़की समझ भी नहीं पा रही थी कि उसने मूंगफली खाई भी नहीं, फिर वो कैसे इस हालत में पहुंच गई. शिव सेवलाल नाम की एनफ्लुएंसर ने बताया कि उसे पता ही नहीं है कि क्योंकि उसके चेहरे पर अजीब सी सूजन हो रही है. खासतौर पर उसके गाल फूल रहे थे और आंखें भी फूलकर गुब्बारे की तरह हो गईं. एक स्थिति तो ये आई कि लड़की पलकें खोल ही नहीं पा रही थी और दिखना बिल्कुल बंद गया. उसे चेहरे पर खुजली हो रही थी और रंग भी बदल रहा था. डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया और फिर लड़की को राहत देने के लिए इंजेक्शन का सिलसिला जारी हो गया.लड़की को एक इंजेक्शन जांघ में, दूसरा हाथ में और तीसरा ड्रिप के तौर पर लगा. इसके बाद डॉक्टर ने उसे एलर्जी की दवा दी और वो रातभर सोने के बाद ही थोड़ा बेहतर हुई. इस दौरान वो लगातार पूछती रही कि उसने जब मूंगफली खाई ही नहीं तो उसे इतनी भयानक एलर्जी हुई कैसे? आखिरकार उसे पता चला कि मूंगफली को छूकर भी अगर कोई चीज़ आई है, तो उसके संपर्क में आकर उसे इस तरह की एलर्जी हो सकती है. उसके साथ यही हुआ था, जिसकी वजह से उसकी हालत खराब हो गई थी.
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!